लैंसडौन सीट पर भाजपा में जहाँ एक और पहले ही तलवारें खींचकर वापिस म्यान में जा चुकी है , वहीँ अब कांग्रेस में सीट के लिए घमासान मचा है .
वर्तमान विधायक लैंसडोन महंत दिलीप रावत और वन मंत्री उत्तराखण्ड हरक सिंह रवतके बीच जहाँ सीट के टिकट को लेकर असमंजस था वह खत्म होता नज़र आ रहा है .
अब कांग्रेस में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस सचिव ज्योति रौतेला और कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मनोज दास के बीच टिकट की दावेदारी को लेकर घमासान छिड़ा हुआ है .
असल में ज्योति रौतेला की बढ़ती लोकप्रियता से डरकर मनोज दास ने सोशल मीडिया पर " ज्योति रौतेला से बढ़िया रंजना रावत " पोस्ट दाल दी थी। जिस पर काफी बहस हुई। जिसके पश्चात मनोज दास ने हाई कमान को लिख डाला , कि दूसरे राज्य की बहु को टिकट नहीं दिया जाये अन्यथा वह पार्टी के सभी धारित पदों से त्यागपत्र देकर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।
साथ ही उन्होंने ज्योति पर अभद्रता और धमकी देने का आरोप भी लगाया. वहीँ दूसरी और लैंसडोन के कुछ
.png)
एक टिप्पणी भेजें