Halloween party ideas 2015


देहरादून :

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में मतदेय स्थलों के परिवर्तन एवं सहायक मतदेय स्थल के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। 

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आंशाकाओं के दृष्टिगत कोविड संक्रमण व ओमिक्रोन संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1500 के स्थान पर 1250 की गई है। जनपद के जिन मतदेय स्थलों में 1250 से अधिक मतदाता है उन मतदाताओं के लिए उसी मतदान केन्द्र में सहायक मतदेय स्थल स्थापित किए जाने, तथा कतिपय मतदेय स्थलों पर अवस्थापना सुविधा न होने व कई मतदेय स्थलों में पूर्व से संचालित गतिविधियां यथा कोविड टीकाकरण सेन्टर संचालित होने तथा अन्य गतिविधियां संचालित होने के फलस्वरूप जनहित एवं मानवीय पहलुओं मध्यनजर रखते हुए मतदेय स्थलों में परिवर्तन के संबंध में जनपद के 24 मतदेय स्थलों में परिवर्तन हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। विधानसभा चकराता में 1, सहसपुर में 2, धर्मपुर में 7, रायपुर में 5, राजपुर में 3, देहरादून कैंट में 2, मसूरी में 2, डोईवाला में 1, तथा ऋषिकेश में 1 मतदेय स्थलों में परिवर्तन पर  बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के साथ विचार-विर्मश करने के उपरान्त उपस्थित सभी राजनैतिक पार्टी के प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावों पर सहमति व्यक्त की गई। 

जनपद में मतदेय स्थल क्षतिग्रस्त होने के कारण 3, कोविड-19 के दृष्टिगत/मतदेय स्थल बंद होने एवं अन्य कारणों से प्रस्तावित मतदेय स्थल 8 तथा मतदेय स्थल पर निर्धारित संख्या से अधिक होने के कारण प्रस्तावित सहायक मतदेय स्थल 13 कुल 24 मतदेय स्थलों में परिवर्तन किया गया है। जनपद में 13 सहायक मतदेय स्थल सम्मिलित करते हुए मतदेय स्थलों की संख्या 1886 हो गई है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 शिव कुमार बरनवाल, संयुक्त मजिस्टेªट आकांशा सिंह, पुलिस अधीक्षक क्राईम  से अरविन्द जैन, भारतीय राष्ट्रीय काग्रेंस से लालचन्द शर्मा, यूकेडी से दीपक रावत, सीपीआई (एम) अनन्त आकाश उपस्थित रहे।



-मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चैधरी एवं नोडल अधिकारी मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति एमसीएमसी रविन्द्र जुंवाठा एवं सह नोडल अधिकारी बद्री चन्द ने mcmc हेतु  नियुक्त कार्मिकों को उनके कार्यों एवं निर्वहन किए जाने वाले दायित्वों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में पोलिंग पार्टी की रवानगी, स्ट्रांगरूम, मतगणना हेतु प्रस्तावित मतगणना स्थल महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

जिला निर्वाचन/ जिलाधिकारी ने पोलिंग पार्टियों की रवानगी, पोलिंग पार्टियों की वापसी पर ई-वीएम मशीन सुरक्षित रखने हेतु बनाये जाने वाले स्ट्रांगरूम आदि के कक्ष चयन उसकी सुरक्षा आदि की विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी ने मतदेय स्थलों को जाने वाली टीमों को विधानसभावार सामग्री वितरण हेतु बनाये जाने वाले काउन्टर, बैरिकेटिंग आदि को कोविड प्रोटोकाॅल के अनुसार बनाये जाने के निर्देश दिए ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं कोविड प्रोटोकाॅल के अनुसार सम्पादित करने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां की जाए। 

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 शिव कुमार बरनवाल, अपर जिलाधिकारी वि/रा के.के मिश्रा, उप जिलाधिकारी डोईवाला युक्ता मिश्रा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.