डोईवाला:
आम आदमी पार्टी प्रत्याशी राजू मौर्य 'केतन' डोईवाला बाजार में डोर टू डोर जनसंपर्क किया जनसंपर्क के दौरान जनता में आम आदमी पार्टी को लेकर अपार समर्थन देखा गया .
लोगों ने गर्मजोशी के साथ अपने प्रत्याशी का स्वागत किया इस मौके पर राजू मौर्य 'केतन' ने सभी से एक मौका आम आदमी पार्टी को दिये जाने के लिए अपील की।
जनसंपर्क के दौरान सरदार भजन सिंह सरदार प्यारा सिंह सरदार जसवीर सिंह मुकेश पांडे विजय पाठक सागर हांडा राजेंद्र चौधरी आयशा खान आरती देवी दीक्षित गुरुंग मुकुल सहगल चरणजीत सिंह रवि मौर्य नीरज कुमार आयुब कश्मीरी लाल पुरुषोत्तम सिंह बलदेव सिंह रंजीत राणा आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
.png)
एक टिप्पणी भेजें