Halloween party ideas 2015


सत्यवाणि ब्यूरो समाचार,हरिद्वार


शीत लहर के मद्देनज़र युवाओं ने चंडी घाट पर स्तिथ चिदानंद कुष्ठ आश्रम में  जरूरतमंद लोगो के साथ कुछ यादगार पल बिताये।


इस दरमियां जहां केक व स्नैक्स बच्चो को खिलाए वही बढ़े व वृद्ध लोगो को गरम कपड़े, कम्बल इत्यादि भी बांटे।


आर ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन फाऊंडेशन के तत्वाधान में युवाओं ने चिदानंद आश्रम के नन्हे बच्चों के साथ केक काटकर स्नैक्स वितरण भी किया।


सामजिक कार्यकर्ती अनन्या भटनागर  ने बताया की कॉलेज व नई नौकरी लगे युवाओं की टीम सामजिक प्रकल्पो मे विगत वर्ष से सक्रीय है।


बतौर अनन्या,युवाओं को सामाजिक सरोकारों से जुड़ने के बाद एहसास होता है की समाज मे कितनी विषमताएं व अन्तर है।

इसलिये वे संगठन के जरिये युवाओं को सामजिक व मानव अधिकारों के प्रति जागरूक कर रही है।


शीत लहर के प्रकोप से बचाव हेतु युवाओ ने घर से स्वयं व चंद इकटठा कर वस्त्र व कम्बल जरूरतमंद लोगो को प्रदान किये।


इससे पूर्व विगत समय मे निशुल्क रिलायंस फाऊंडेशन के सहयोग से चंडी नमामी गंगा घाट पे फ़ेस मास्क वितरित किये गये थे।


 इस अवसर पर रमन हंस,प्रिंस  कुणाल ,अपर्णा मेहता, शिवानी सिंह,नैना,दिव्या आदी युवा मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.