आज टीकाकरण के सत्र 1177 हुए, 70981 लोगों का आज टीकाकरण हुआ।
7641758 लोगों को अर्द्ध टीकाकरण और 5375846 लोगों को पूर्ण रूप से टीकाकरण हो चुका है।
अब तक 18 प्लस में 4630180 लोगों को अर्द्ध टीकाकरण और 2982995 लोगों को पूर्ण रूप से टीकाकरण हुआ है।
उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 21 मामले आये है। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब तक 344385 हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 189 है। आज 03 व्यक्ति ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 330611 है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक की दर 96.00% हो गयी है। 13893 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 7800687 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।
पिछले 24 घंटे में देहरादून से 06, हरिद्वार से 01, नैनीताल से 05,चम्पावत में 04 , ऊधमसिंह नगर से 02 और पौड़ी गढ़वाल से 02 मामले आये है।
अभी तक 7411 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। उत्तराखंड में 05 संक्रमित क्षेत्र है जिसमें देहरादून में 02, नैनीताल में 02 और उधम सिंह नगर में 01 है।
Post a Comment