Halloween party ideas 2015

 युग पुरुष,भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी ने अलग उत्तराखंड दिया.....

कार्यकर्ताओं ने कहा २०२२के चुनाव में भाजपा की जीत से जन्म जयंती की देंगें सच्ची श्रद्धांजलि




 विधान सभा  भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए।अलग उत्तराखंड राज्य की मांग वैसे तो देश की स्वतंत्रता के साथ ही आरंभ हो गई थी,लेकिन इस मांग को यदि उचित किसी राजनीतिक दल ने ठहराया तो वह राजनीतिक दल था भाजपा,यह अलग बात है की राज्य निर्माण के बाद पहले चुनाव में ऐसा दल चुनाव जीत गया जिसने हमेशा अलग उत्तराखंड राज्य की मांग को नकार दिया था ।पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी जी राज्य आंदोलनकारियों को अलगाववादी तथा बेवकूफ कहा करते थे।आज वही दल भ्रष्टाचार के अनेक कीर्तिमान स्थापित करते पुनः सत्ता हथियाने की फिराक में है।अनेक वक्ताओं ने कहा राज्य की जनता यह कभी नहीं भूल सकती कि कैसे अटल जी की चुनी हुई सरकार को धुर विरोधी दलों ने चंद स्वार्थों के कारण अस्थिर कर गिराया था। वक्ताओं ने याद करते कहा अटल जी का वह ऐतिहासिक भाषण आज भी हम सबको प्रेरणा देता है,उनके भाषण में भविषवानी भी छुपी थी।उन्होंने कहा था कि आज जिस प्रकार सभी विपरीत विचार धारा  के लोग हम पर  हंस  रहे है एक दिन सारा देश आप पर हसेगा।उन्होंने यह भी कहा सरकार बचाने के लिए अनेक प्रयास हो सकते है,लेकिन हम लोकतंत्र की मान मर्यादा को बचाए  रखने के लिए सरकार का त्याग करना ही उचित समझ रहे है। सरकारें आयेंगी सरकारें जाएंगी।पार्टियां आयेंगी,जाएंगी पर यह देश बचना चाहिए।सैनिकों के सम्मान बचाए रखने के लिए भी अटल जी ने अनेक कार्य किए।

आज उनकी  जयंती के अवसर पर पूर्व दायित्व धारी बृज भूषण गैरोला,करन बोरा, मण्डल अध्यक्ष विनय कंडवाल,जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत,राजकुमार राज,  जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अमित शाह, ऋतू मित्रा, नगीना रानी,विक्रम  सिंह नेगी,दीवान सिंह रावत ने विचार व्यक्त किये।इस अवसर पर

प्रेम पुण्डीर, प्रदीप नेगी, मनवर नेगी,पंकज शर्मा,संदीप नेगी,ईश्वर रौथाण, दिनेश सजवाण,सोंनु गोयल,सतेंद्र चौधरी,चंदन जायसवाल, उषा कोठारी,विजय लक्ष्मी राणा, आशा सेमवाल, पूनम चौधरी,स्वीटी पंवार प्रेम कुमार, सुमित लोधी, अभिषेक लोधी,सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.