Halloween party ideas 2015

 ऋषिकेश :






स्वर्गीय श्री चंदन सिंह रावत मेमोरियल ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन दून घाटी शिक्षण संस्थान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुमानीवाला, ऋषिकेश में आयोजित की गई । इस अवसर पर ऋषिकेश, डोईवाला, देहरादून, विकासनगर, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी से 45 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । 


प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि रहे श्री राम सिंह रावत (अध्यक्ष, दून घाटी शिक्षण संस्थान समिति) एवं विशिष्ट अतिथि श्री जय सिंह रावत (प्रबंधक, दून घाटी शिक्षण संस्थान) के तत्वधान में दीप प्रज्वलित एवं स्वर्गीय श्री चंदन सिंह रावत को श्रद्धा सुमन अर्पित करके प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। 


इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री रावत जी ने सभी खिलाड़ियों को अपने उद्बोधन में कहा कि शतरंज प्रतियोगिता नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को मजबूती प्रदान कर रही है।  मानसिक मजबूती के लिए शतरंज हमें नई दिशा और निर्देश समय समय पर सिखाता रहता है, शारीरिक स्वास्थ्य के साथ हमें मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए शतरंज जैसे क्रियाकलाप खेलते रहना चाहिए ।


शतरंज प्रतियोगिता बेस्ट फाइव राउंड में खेली गई ।

प्रतियोगिता के परिणाम एवं पुरस्कार इस प्रकार रहे :-


प्रथम स्थान पर अमित ढौंडियाल रूपए 3100 और ट्रॉफी, द्वितीय स्थान पुनीत गुप्ता रूपए 2100 एवं ट्रॉफी, तृतीय स्थान पर अनिल गैरोला रुपए 1800 एवं ट्रॉफी, चतुर्थ स्थान संजीव चौधरी रुपए 1500, पंचम स्थान कुलदीप आचार्य रुपए 1200, छठा स्थान पर संगम कुमार रुपए 1000, सातवां स्थान प्रशांत गौतम रुपए 800, आठवां स्थान निश्चय ब्रेजा रुपए 700, नवां स्थान करण शाही रुपए 600, दसवां स्थान राजन शूद रुपए 500, इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में बेस्ट वेटरन का नगद पुरस्कार एम.बी. विश्वास रुपए 800 एवं ट्रॉफी, बेस्ट बालिका खिलाड़ी चितराक्षी रुपए 800 एवं ट्रॉफी, प्रतियोगिता में राइजिंग स्टार 5 वर्ष की युक्ति सिंह नेगी रुपए 600 एवं ट्रॉफी, और अदम्य साहस का परिचय देकर दिव्यांग शतरंज खिलाड़ी पंकज पांथरी जी ने रुपए 800 एवं ट्रॉफी जीती, प्रतियोगिता में रावत परिवार के सदस्यों द्वारा जिसमें की श्री राम सिंह रावत, श्री जय सिंह रावत, श्री विजेंद्र सिंह रावत, श्री गजेंद्र सिंह रावत, श्री गोविंद सिंह रावत, श्री देवेंद्र सिंह रावत जी के द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार, ट्रॉफी व माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया साथ ही प्रबंधक महोदय ने स्कूल कर्मचारियों में श्री वृंदावन प्रसाद रतूड़ी, श्री नागेंद्र पोखरियाल, श्री अरुण प्रकाश नौटियाल, श्री विशन सिंह नेगी, मंच संचालन कर रहे दिनेश पैन्यूली, शतरंज आर्बिटर में वृजेश राय, शेर सिंह थापा, राजेश चंद्र भट्ट को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।





एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.