Halloween party ideas 2015

 उत्तराखंड चारधाम यात्रा -2021

द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की उत्सव डोली के  शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचने पर भब्य स्वागत।



आयुक्त गढ़वाल / मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवस्थानम बोर्ड ने श्री मद्महेश्वर मेले की शुभकामनाएं दी।

• पंच केदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में शीतकालीन पूजाएं :   अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवस्थानम बोर्ड  श्री बी. डी. सिंह 

पंचकेदारों में विख्यात द्वितीय केदार  भगवान मद्महेश्वर जी की उत्सव डोली आज शीतकालीन पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंची जहां उत्सव डोली की पूजा-अर्चना एवं भब्य  स्वागत हुआ। तत्पश्चात उत्सव डोली गद्दीस्थल में विराजमान हो गयी।  श्रद्धालुओं ने उत्सव डोली के दर्शन किये एवं मनौतियां मांगी। इससे पूर्व उत्सव डोली का  स्थान-स्थान में फूलवर्षा से स्वागत हुआ। मंगोलचौंरी  तथा पांडव काली में केदारनाथ धाम के रावल श्री भीमाशंकर लिंग के प्रतिनिधि श्री केदार लिंग महाराज ने विशेष पूजा-अर्चना की तथा उत्सव डोली का स्वागत किया।

आयुक्त गढवाल/उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने श्री मद्महेश्वर मेले की शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, पूर्व विधायक आशा नौटियाल देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी. सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष  चंडी प्रसाद भट्ठ, केदार सभा अध्यक्ष विनोद शुक्ला, लक्ष्मी नारायण जुगलान, ने ओंकारेश्वर मंदिर में श्री मद्महेश्वर जी की उत्सव डोली  की अगवानी की। विजय राणा, देवानंद गैरोला, पुजारी क्रमश: शिवलिंग,  शिवशंकर, बागेश लिंग, टी गंगाधर लिंग, शशिधर लिंग, वेदपाठी विश्वमोहन जमलोकी एवं स्वयंबर सेमवाल उपजिलाधिकारी जितेन्द्र वर्मा शिव सिंह रावत, अनिल शर्मा ,गिरीश देवली, राजकुमार नौटियाल, यदुवीर पुष्पवान, आर सी तिवारी, प्रबंधक किशन त्रिवेदी  डा. हरीश गौड़, विपिन तिवारी, एसएचओ रवीन्द्र कुमार कौशल, पारेश्वर त्रिवेदी, वेदपाठी विश्वमोहन जमलोकी एवं  वेदपाठी आशाराम नौटियाल,  प्रदीप सेमवाल मृत्युंजय हीरेमठ,पुष्कर रावत, प्रेम सिंह रावत, विशेश्वर शैव, विदेश शैव आदि भी  मौजूद रहे। श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से  देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी.सिंह ने बताया कि श्री मद्महेश्वर जी की उत्सव डोली के श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में विराजमान होते ही भगवान मद्महेश्वर जी की शीतकालीन पूजाएं शुरू हो गयी है।

श्री मद्महेश्वर जी की उत्सव डोली उखीमठ पहुंचने के अवसर पर पारंपरिक रूप से मद्महेश्वर मेला आयोजित किया गया हालांकि कल  24 नवंबर से ही नगर पंचायत द्वारा मेले की शुरुआत कर दी गयी थी। मेले का उद्घाटन रावल भीमाशंकर  जी के प्रतिनिधि  श्री केदार लिंग  महाराज ने किया। उल्लेखनीय है कि 22 नवंबर को शीतकाल हेतु भगवान श्री मद्महेश्वर जी के कपाट शीतकाल हेतु बंद हो गये थे उत्सव डोली विभिन्न पड़ावों के बाद आज उखीमठ पहुंची।

 देवस्थानम बोर्ड के   मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया   कि इस यात्रा वर्ष तीन हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने भगवान मद्महेश्वर जी के दर्शन किये।


इससे पहले आज सुबह  द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर जी की उत्सव  डोली ने  आज  तृतीय पड़ाव गिरियां से  पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ  हेतु प्रस्थान किया।

 स्थान -स्थान पर  उत्सव डोली का भब्य स्वागत हो रहा है ।  पूजा-अर्चना पश्चात उत्सव डोली ने  अन्य देव निशानों  के साथ प्रस्थान किया  उल्लेखनीय है कि 22 नवंबर को  शीतकाल हेतु श्री मद्महेश्वर जी के कपाट बंद हुए। आज मध्यान में 25 नवंबर को  उत्सव डोली के श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचने पर मद्महेश्वर मेला भब्यता से मनाया जायेगा। 

नगर पंचायत उखीमठ द्वारा आयोजित  श्री मद्महेश्वर जी की उत्सव डोली के स्वागत हेतु श्री मद्महेश्वर मेले का कल 22 नवंबर को  रावल   केदारपीठ के जगद्गुरु श्री भीमाशंकर जी के प्रतिनिधि श्री केदार लिंग महाराज ने शुभारंभ/उद्घाटन किया।








 इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मनोज रावत, पूर्व विधायक आशा नौटियाल, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट,उप जिलाधिकारी जितेश वर्मा  नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, प्रकाश रावत बबलू जंगली, लक्ष्मण नेगी  सहित गणमान्य लोग तथा क्षेत्रीय जनता मौजूद रहीं । इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये कल देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। आयुक्त गढ़वाल एवं देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने श्री मद्महेश्वर भगवान की उत्सव डोली के पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचने तथा श्री मद्महेश्वर मेले की शुभकामनाएं दी हैं।


उत्सव डोली के साथ  पुजारी शिव लिंग, शिव सिंह रावत, यात्रा प्रभारी यदुवीर पुष्पवान, डोली प्रभारी पारेश्वर त्रिवेदी, मृत्युंजय हीरेमठ, देवानंद गैरोला  सहित स्थानीय श्रद्दालु मौजूद रहे। जबकि श्री मद्महेश्वर भगवान की उत्सव डोली की अगवानी हेतु देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी. डी.  सिंह  उखीमठ पहुंचे शीतकालीन पूजाओं की ब्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।इस अवसर पर  सहायक अभियंता गिरीश देवली, प्रभारी लेखाधिकारी आर सी तिवारी,  वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, पुजारी शिवशंकर, पुजारी बागेश लिंग शशिधर लिंग एवं टी गंगाधर, वेदपाठी विश्वमोहन जमलोकी, वेदपाठी आशाराम नौटियाल, वरिष्ठ सहायक विपिन तिवारी,डा. हरीश गौड़, जेई विपिन कुमार, मनोज शुक्ला प्रबंधक भगवती सेमवाल, अनूप  पुष्पवान  प्रबंधक प्रकाश पुरोहित,पुष्कर रावत,  प्रेम सिंह रावत,  सुपरवाईजर विश्वैवर शैव विदेश शैव, आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.