Halloween party ideas 2015

 

स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए नारकोटिक्स के मामले में विभिन्न स्थानों पर रेड की गई है। जेल से ही नारकोटिक्स का नेटवर्क चलाया जा रहा था जिसके द्वारा उगाई भी की जाती है इन सब की सूचना प्राप्त होने पर उत्तराखंड एसटीएफ ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है ।

Special Task Force (STF)

यह उत्तराखंड एसटीएफ की इस वर्ष की  जेल रेड(चौथी) जिसमे अल्मोड़ा जेल में बंद कुख्यात महिपाल(हत्या में आजीवन कारावास) व नारकॉटिक्स में निरुद्ध अंकित बिष्ट के जेल सर्च में एक मोबाइल फ़ोन,एअर फ़ोन,एक सिम,चौबीस हज़ार नगद बरामद किये गए है।

जेल के अंदर से नारकोटिक्स का व्यापार कराने में पौड़ी, कोटद्वार,बडोवाला(दून),ऋषिकेश साथ ही बरेली, शाहजहापुर में अलग अलग स्थानों पर एक साथ  रेड डाली गई है।


     अभी तक लाखो रुपये, नारकोटिक्स के साथ बरामद किये गए है।गैंग के लिए ऑनलाइन ट्रांसक्शन से पैसे इकट्ठा कर के जेल में देने वाले व्यक्ति को  भी पौड़ी से गिरफ्तार किया गया है।



Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.