Halloween party ideas 2015

 

देहरादून:

Bhai dooj best  gift to brother is helmet


 हमारे पर्व त्योहार न सिर्फ उत्सव और उमंग का का मौका देते हैं बल्कि सामाजिक सदभाव और जागरूकता का संदेश भी देते हैं. शनिवार को भाई-बहनों के त्यौहार भैया-दूज  को  बड़े उल्लास के बनाया गया।इसकी बानगी रानीपोखरी न्यायपंचायत के पुन्नीवाला गांव के एक परिवार ने दिखाई है.  भैया दूज के मौके पर एक परिवार में  बहनों ने अपने भाइयों की सलामती करने के साथ अनोखा उपहार दिया. इस अवसर पर बहनो ने तिलक कर भाइयों की लंबी उम्र की कामना की। वहीं उनकी सुरक्षा के लिए उपहार में हेलमेट देकर भाइयों से हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने का वचन लिया। गौरतलब है कि भाई दूज भाई-बहन द्वारा एकदूसरे की रक्षा के संकल्प का त्यौहार माना जाता है। बहन के लिए भाई के जीवन से बढ़कर कोई उपहार नहीं हो सकता। वाहन दुर्घटना के समय सबसे ज्यादा मौत सर में चोट लगने से होती है। हेलमेट के उपयोग से सर में लगने वाली चोट से बचा जा सकता है।भाई भी बहन से इस अनोखे तोहफे को पा कर बेहद खुश हैं. इस मौके पर  अंकित तिवारी और कौशिक का कहना है कि अक्सर छोटे कारणों से वे लोग हेलमेट को नजरअंदाज करते थे. लेकिन, अब वे लोग बहन को दिए गए वचन और परिवहन कानून को मानने  के लिए निश्चित रूप से हैलमेट पहनेंगे.


बहरहाल भारत के पारम्परिक पर्व त्योहार अगर अनोखे हैं तो इस दौरान लोगों के बीच कानूनी जागरूकता फैलाने की पहल तारीफ के काबिल है.

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.