Halloween party ideas 2015

 देवस्थानम उच्च स्तरीय समिति अध्यक्ष मनोहर कांत ध्यानी अपराह्न दो बजे तक हक-हकूकधारियों से मिलेंगे।


•  उच्च स्तरीय समिति द्वारा राजराजेश्वरी मंदिर मढी चौरास, श्री चंद्रबदनी मंदिर,सेम मुखेम का भ्रमण कर पुजारियों एवं स्थानीय जनता से बैठक की गयी


ऋषिकेश: 15 नवंबर:


 देवस्थानम बोर्ड पर सुझाव एवं समीक्षा हेतू उत्तराखंड सरकार द्वारा गठित उच्चस्तरीय समिति के अध्यक्ष / पूर्व राज्य सभा सांसद  श्री मनोहर कांत ध्यानी अब प्रात: 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक चंद्रभागा स्थित कार्यालय में हक- हकूक धारियों, तीर्थ पुरोहितों तथा संबंधित पक्षकारों  से मिलने हेतु उपलब्ध रहेंगे।

उच्चस्तरीय समिति अध्यक्ष  ध्यानी ने बताया कि विगत  25 अक्टूबर को देवस्थानम बोर्ड के संबंध में अंतरिम रिपोर्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप चुके है अति शीघ्र दुबारा रिपोर्ट सौंपी जानी है एक बार अंतरिम रिपोर्ट सौपे जाने के बाद भी संबंधित पक्षकारों के सुझाव, आवेदन, प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है जिसके आधार पर फिर से सुझावों को शामिलकर  रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

Devsthanam board chairman Mr Dhyani


उच्च स्तरीय समिति अध्यक्ष प्रात: 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक  चंद्रभागा स्थित कार्यालय में मौजूद रहेंगे।

उच्च स्तरीय समिति अध्यक्ष ने बताया कि विगत दिनों निजी सचिव वीरेंद्र उनियाल को सझाव एवं बैठक आयोजित करने तथा पुजारियों, हक हकूकधारियों से संपर्क करने हेतु भेजा गया। इसी परिप्रेक्ष्य में राजराजेश्वरी मंदिर  मढी चौरास, श्री चंद्रवदनी मंदिर टिहरी तथा सेम मुखेम मंदिर का भ्रमण कर मंदिर के पुजारियों, स्थानीय लोगों से बैठक की तथा सुझाव प्राप्त किये। आज उच्चस्तरीय समिति कार्यालय में अध्यक्ष ने कर्मचारियों हेतु भी निर्देश दिये इस अवसर पर देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, विशेष कार्याधिकारी नरेंद्र शर्मा,  प्रबंधक अमित राणा, रामचंद्र बिष्ट, मनोज रावत आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.