Halloween party ideas 2015

 


विषय:-ब्राह्मण समिति के विवाह परिचय सम्मेलन हेतु आवेदन तिथि का अंतिम विस्तार 30 नवम्बर 2021 अंतिम तिथि।

                             



अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति (रजि.) की केंद्रीय कार्यकरणी की एक सभा समिति कार्यलय विजय रतूड़ी मार्ग पर आयोजित हुई। जिसमे समिति के पंचम वार्षिक कार्यक्रम के विषय मे विचार विमर्श हुआ।
 समिति के पंचम वार्षिक कार्यक्रम के अंतर्गत नववर्ष 2022 के आरम्भ में दिनांक 1 जनवरी 2022 से 7 जनवरी 2022 तक श्रीमद्भागवत  कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन मनभावन पैलेस गुरु रोड देहरादून में किया जाएगा जिसमे श्रीधाम वृद्धावन के कथा व्यास आचार्य संदीप सारस्वत जी भक्ति ज्ञान की अमृत वर्षा करेंगे। तथा समिति द्वारा प्रथम बार ब्राह्मण युवक युवतियों हेतु एक विवाह परिचय सम्मेलन भी कथा स्थल पर ही  दिनांक 2 जनवरी 2022 रविवार को प्रातः 10:00 से 1:00 तक आयोजित किया जाएगा । 
विवाह परिचय सम्मेलन में ब्राह्मण समाज के साथ-साथ समाज के अन्य वर्ग भी सम्मिलित हो सकते हैं समिति उनका स्वागत व सम्मान करेगी ।
 
समिति द्वारा विवाह परिचय सम्मेलन व श्रीमद भागवत कथा से संबंधित समिति की वार्षिक पत्रिका देवभूमि ब्राह्मण संजीवनी का पंचम अंक भी प्रकाशित किया जाएगा। तथा उसी पत्रिका में विवाह परिचय सम्मेलन  से संबंधित सभी युवक युवतियों का एक डाटा भी प्रकाशित किया जाएगा जिससे कि विवाह परिचय सम्मेलन सिर्फ एक दिन का ना रहकर लंबे समय तक उपयोगी हो। तथा श्रीमद्भागवत कथा आयोजन में विभिन्न ज्ञान वर्धक प्रतियोगिता कर विजेताओ को उपहार दिए जाएंगे।
 
विवाह परिचय सम्मेलन हेतु आवेदन तिथि का अंतिम विस्तार करते हुए जनसुविधा हेतु 30 नवम्बर 2021 की तिथि तय की गई है यह अंतिम तिथि है अब इसका ओर विस्तार नही होगा।
वैवाहिक परिचय विज्ञापन समिति की वार्षिक पत्रिका में आवेदक की अनुमति से समायोजित किये जायेंगे। 
वैवाहिक विज्ञापन हेतु प्रार्थना पत्र/विवरण पत्र  10 अक्टूबर 2021 (10-10-21) से ही
समिति कार्यलय 45 विजय रतूडी मार्ग पटेल नगर फोन नम्बर 7017613485,9897408425,7017239385,9412523839 ,
शर्मा इलेक्ट्रिकल पटेल नगर,गोपाल टेंट हाउस शिवाजी धर्मशाला सहारनपुर रोड,बनवारी लाल आत्मा राम सहारनपुर चौक,सांई पत्ता स्टोर पिट्ठी वाली गली हनुमानचौक,पंडित डेरी नैशविला रोड,गौड़ प्रॉपर्टीज़ बल्लीवाला चौक,शर्मा ट्रांसपोर्ट पंडितवाडी, एस के केबल नेटवर्क 34 त्यागी मार्कीट प्रेमनगर,प्राईम टूर एन्ड ट्रेवलर्स सुभाषनगर,ग्रिल लिव बेक़री आराघर चौक,चित्रा फ़ोटो स्टूडियो व श्रवण इलेक्ट्रिकल धर्मपुर मोथरवाला रोड अजबपुर आदि स्थानों पर उपलब्ध  है।
समिति का कार्य केवल विवाह परिचय सम्मेलन हेतु एक मंच उपलब्ध करवाने तक ही सीमित होगा । जन्मपत्री मिलान के लिए ज्योतिष/पण्डित आयोजन स्थल पर होंगे। रिश्ता व विवाह संबंधी बाते आवेदक अपनी इच्छा अनुसार आपस मे तय करंगे उसमे समिति का कोई मध्यस्ता व हस्ताक्षेप नही होगा। विवाह योग्य दोनों पक्ष युवक युवती के विषय मे समस्त जानकारी संबंध करने से पूर्व स्वंय एकत्र करेंगे समिति का इस विषय मे कोई उत्तरदायित्व नही होगा।
समिति के वार्षिक कार्यक्रम में अन्य रोचक व ज्ञानवर्धक गतिविधियों  का समावेश भी होगा।

सभा में समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा,सचिव श्रीमती रुचि शर्मा,सुशीला शर्मा,विद्या भारद्वाज,जय कुमार भारद्वाज,डॉ रचना शर्मा,वासु वशिष्ठ
आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.