Halloween party ideas 2015





कल दिनांक 25 नवम्बर को देर रात पुलिस चौकी खैरना से SDRF टीम को सूचना मिली कि कैची गांव के पास एक बुलेट बाइक सवार नीचे खाई मे गिर गया है। जिसे बाहर निकालने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।


उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF पोस्ट खैरना से उप निरीक्षक चंदन सिंह के नेतृत्व मे सब टीम तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई।


SDRF टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों में रात में ही, 50 मीटर गहरी खाई मे उतरकर  उक्त युवक विशाल कुमार उम्र 40 वर्ष को घायल अवस्था में  बाहर निकाला गया  व जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।


SDRF पोस्ट खैरना से उप निरीक्षक चंदन सिंह के नेतृत्व  मे आरक्षी दीपचंद सति, आरक्षी भरत अरोड़ा, आरक्षी प्रमोद बोरा, आरक्षी बालम सिंह व आरक्षी जीवन शामिल रहे।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.