Halloween party ideas 2015

 चारधाम यात्रा 2021

  • ऋषिकेश चारधाम बस अड्डे में खुला निशुल्क आरटीपीसीआर कोविड जांच केंद्र
  •  हरिद्वार/ऋषिकेश चारधाम बस अड्डा एवं रेल्वे स्टेशन पर निशुल्क पंजीकरण एवं कोविड जांच केंद्र खोलने के आदेश


चारधाम यात्रा बस टर्मिनल ऋषिकेश  में  चारधाम जानेवाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा हेतु कोविड जांच केंद्र शुरू हो गया है। सेंपल लेने के 24 घंटे बाद रिपोर्ट यात्री के पंजीकृत मोबाइल  नंबर पर भेजी जायेगी।सेंपलो की टेस्टिंग एम्स ऋषिकेश में की जायेगी।


बाद विगत दिनों गढ़वाल आयुक्त श्री रविनाथ रमन ने चारधाम तीर्थ यात्रियों की सुविधा हेतु ऋषिकेश एवं हरिद्वार बस अड्डे एवं रेल्वे स्टेशन पर हेतु निशुल्क पंजीकरण एवं कोविड जांच के़द्र

खोलने के आदेश दिए थे। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि  इसी क्रम में ऋषिकेश में निशुल्क  आरटीपीसीआर कोविड जांच केंद्र आज से शुरू हो गया।    कहा कि विगत दिनों गढ़वाल आयुक्त ने  चारधाम यात्रा बस टर्मिनल ऋषिकेश का औचक्क निरीक्षण किया तथा चारधाम यात्रा टमिनल पर पुलिस- प्रशासन, देवस्थानम बोर्ड, पर्यटन, परिवहन, नगरनिगम, संयुक्त रोटेशन आदि के हेल्प डेस्क खोलने के निर्देश दिए और  

चार धाम बस टर्मिनल पर हेल्प डेस्क शुरू किये गये हैं जहां से चारधाम जानेवाले तीर्थयात्रियों को लगातार सहायता- मार्गदर्शन दिया जा रहा है।


उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2021


तीर्थयात्रियों/ दर्शनार्थियों  की संख्या

दिनांक  12 अक्टूबर 

शायंकाल 4 बजे तक



 (1) श्री बदरीनाथ धाम -1545

(2) श्री केदारनाथ धाम - 

4314 (  हेली यात्री सहित)

(3) श्री गंगोत्री धाम-  670

(4) श्री यमुनोत्री धाम- 887

कुल दर्शनार्थियों की संख्या - 7416


18 सितंबर से 12 अक्टूबर तक 

चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थ यात्रियों की संख्या 93031

(तिरानब्बे हजार इक्कतीस )


• दिनांक 1से 11 अक्टूबर तक हैलीकाप्टर से केदारनाथ पहुंचे तीर्थयात्री - 6404

• श्री हेमकुंड साहिब  जी के कपाट शीतकाल हेतु  10 अक्टूबर को बंद हो गये हैं।


•आवश्यक सूचना 

चारधाम यात्रा हेतुअब http:// smartcitydehradun.uk.gov.in में तीर्थयात्री सीधे पंजीकरण करवा सकते हैं।

 देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर ई पास बनाने की आवश्यकता नहीं है।

• आज दिनांक 12 अक्टूबर ऋषिकेश चारधाम बस टर्मिनल में चारधाम जानेवाले तीर्थयात्रियों हेतु निशुल्क कोविड जांच केंद्र शुरू हो गया है।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.