Halloween party ideas 2015

 

केदारनाथ-गौरीकुण्ड के बीच श्रद्धालु गधेरे मे गिरा SDRF द्वारा रेस्क्यू कर घायल को पहुंचाया अस्पताल


SDRF Uttarakhand rescued pilgrim in kedarnath

SDRF Uttarakhand rescued pilgrim in kedarnath


आज दिनांक 15 अक्टूबर को सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा SDRF टीम को अवगत कराया गया कि रुद्रा पॉइंट, भैरव गधेरा के पास एक श्रद्धालु नीचे गिर गया है जिसे बाहर निकालने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।


उक्त सूचना पर पोस्ट केदारनाथ से उप निरीक्षक सौकार सिंह के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।


रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर पहुंचने पर ज्ञात हुआ की चार दोस्त केदारनाथ मंदिर से वापस गौरीकुण्ड आ रहे थे। रास्ते मे रुद्रा पॉइंट, भैरव गधेरा के पास एक श्रद्धालु अभिषेक पुत्र श्री जयप्रकाश , उम्र 20 वर्ष ,निवासी फरीदाबाद, उत्तर प्रदेश  अचानक पैर फिसलने पर गधेरे मे गिर गया।


SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा उक्त श्रद्धालु को गधेरे से बाहर निकाला और स्ट्रेचर के माध्यम से 2.5 किमी0 पैदल मार्ग से  विवेकानंद अस्पताल लाया गया ,जहां पर ज्ञात हुआ कि उक्त श्रद्धालु की हड्डी टूट गई है ।उक्त श्रद्धालु को उपचार हेतु  1.5 किमी0 पैदल मार्ग से हेलीपैड पर लाकर हेली के माध्यम से गुप्तकाशी भेजा गया।


SDRF रेस्क्यू  टीम में उप- निरीक्षक सौकर सिंह के हमराह आरक्षी अमित चौहान, आरक्षी अमित रावत, आरक्षी मनीष पंवार, आरक्षी पवन, आरक्षी प्रदीप बिष्ट, पैरामेडिक्स अमृत रावत शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.