Halloween party ideas 2015

 

*पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर एसडीआरएफ वाहिनी जौलीग्रांट मे पुलिस शहीदो को किया नमन*

  आज दिनांक 21अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में  देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए देश भर के पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धाजलि दी गई।पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर उपसेनानायक, एसडीआरएफ  श्री अजय भट्ट, सहायक सेनानायक श्री प्रकाश देवली, श्री अनिल शर्मा, शिविरपाल श्री राजीव रावत व समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा शहीद स्मारक  पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया गया।

कर्तव्य की बलिवेदी पर 

जो वीर हुए कुर्बान,

पुलिस के उन शूरवीर  

जाँबाज़ जवानो को सलाम। 

सम्पूर्ण देश के शहीद पुलिस जवानों को 'पुलिस स्मृति दिवस' पर सादर नमन।

police smriti diwas celebrated by SDRF Uttarakhand

Disaster Relief Camp , attended by SDRF

आज पुलिस महानिरीक्षक SDRF, श्री पुष्पक ज्योति एव सेनानायक SDRF श्री नवनीत सिंह ने  ट्रांजिट कैम्प, ठाकुरनगर रुद्रपुर में आपदा प्रभावित लोगों  के लिए  आपदा राहत शिविर में लंगर में भोजन बंटवाया गया साथ ही पीड़ितों को निःशुल्क  मेडिकल चेकअप की सुविधा उपलब्ध कराई गई व मुफ्त दवाईयां भी वितरित की गई।

 रुद्रपुर में राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) द्वारा  आपदा पीड़ितों के लिए लगाया गया आपदा राहत शिविर व बंटवाया निःशुल्क भोजन

दिनांक 20 अक्टूबर 2021 को SDRF द्वारा  रुद्रपुर में  शिव नगर में आपदा राहत शिविर लगाया गया। इस शिविर में आपदा प्रभावित लोगों को भोजन बांटा गया। विगत दिनों में रुद्रपुर में विभिन्न क्षेत्रों में अतिवृष्टि से हुए  जलभराव के कारण कई मकान जलमग्न हो गए थे। इन क्षेत्रों से लोगो को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर लाया गया था। 

आज पुलिस महानिरीक्षक SDRF, श्री पुष्पक ज्योति एव सेनानायक SDRF श्री नवनीत सिंह ने रुद्रपुर में  मौके पर पहुंचे और आपदा प्रभावित लोगों  के लिए  राहत एवं बचाव कार्य को गति देते हुए आपदा राहत किट बाटने के लिए निर्देशित किया गया व आपदा राहत शिविर का शुभारंभ किया गया। उक्त के क्रम में सहायक सेनानायक,SDRF, श्री कमल सिंह पंवार द्वारा अपने निकट पर्यवेक्षण में आपदा राहत किट बंटवाई व आपदा राहत शिविर में निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई ।

SDRF द्वारा आपदा पीड़ितों को कराया रात्रि भोजन

SDRF के सहायक सेनानायक , श्री कमल सिंह पवार,  इंस्पेक्टर श्री गजेंद्र सिंह परवाल, सब-इंस्पेक्टर श्री अर्जुन सिंह बिष्ट, सब इंस्पेक्टर श्री चंदन सिंह बिष्ट,  मुख्य आरक्षी श्री जितेंद्र गिरी द्वारा आपदा प्रभावित जगतपुरा क्षेत्र में आपदा  पीड़ितों के लिए रात्रि भोजन  की व्यवस्था की गई है.

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.