Halloween party ideas 2015

 डोईवाला:


आगामी त्योहारी सीजन के दृष्टिगत डोईवाला  क्षेत्र के व्यापारियों की मीटिंग ली गयी

आज दिनांक 26/10/21को डोईवाला क्षेत्र के व्यापारियों की प्रभारी निरीक्षक द्वारा मीटिंग ली गयी जिसमे व्यापारियों से निम्न बिंदुओं पर सहयोग की अपेक्षा की गई--

 1 संपूर्ण बाजार क्षेत्र में कोई भी व्यापारी अपनी दुकान के बाहर अतिक्रमण कर सामान नहीं बेचेगा

 2 पुलिस द्वारा बनाए गए नियम कानून का पालन करेंगे

 3 प्रशासन द्वारा नियत स्थान पर ही पटाखों की दुकान लगाएंगे

 4 बिना लाइसेंस की कोई भी व्यापारी पटाखे नहीं बेचेगा तथा अपनी दुकान में संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था रखेगा जैसे कि फायर (एक्सटिंग्विशर तथा पानी रेत आदि)

 6 पुलिस द्वारा बनाए गए ट्रैफिक प्लान का पालन करेंगे

 जिस पर समस्त व्यापारियों द्वारा पुलिस को सहयोग करने हेतु अपनी सहमति दी गई




 आगामी त्योहारी सीजन के दृष्टिगत डोईवाला क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

आज दिनांक 26/10/21को श्रीमान पुलिसउपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन में तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण में  में एक अभियान चलाया गया जिसमें बाजार में अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई.

 अतिक्रमण करने वाले 16 लोगों के विरुद्ध 81/83 पुलिस एक्ट में कार्यवाही की गयी, त्योहारी सीजन तक अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी.

 ताश के पत्तो से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये 04 अभियुक्त   52 ताश के पत्ते व ₹ 1200/- के साथ गिरफ्तार

      श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में अवैध कार्यो के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त क्रम में पुलिस अधीक्षक देहात  के निर्देशानुसार,  क्षेत्राधिकारी डोईवाला  के निकट पर्यवेक्षण में  प्रभारी कोतवाली डोईवाला द्वारा कोतवाली  क्षेत्र में इस तरह के कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी  कार्यवाही करने हेतु सभी चौकी प्रभारियो को निर्देशित करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया।

 उक्त के क्रम में दिनांक 26/10/21 को मुखबिर खास की  सूचना पर  04 व्यक्तियों को देसी ठेका लालतप्पड़ के  पास से   जुआ खेलते हुए पकड़ा। जिनके विरुद्ध  कोतवाली डोईवाला पर अभियोग पंजीकृत किया गया । जिन्हें आज  मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है 

गिरफ्तार अभियुक्त-

1-सुभाष पुत्र महेश इस्लाम नगर डोईवाला* 

2- दीपक रयाल पुत्र भगवती रयाल  निवासी लालतप्पड़ डोईवाला* 

 3 अनिल  पुत्र नरोत्तम  निवासी लालतप्पड़ डोईवाला* 

 4 लोकमान् पुत्र राजेंद्र लालतप्पड़ डोईवाला* 

बरामदगी

1- 1200 रुपए

2-52 ताश के पत्ते

पुलिस टीम--

1-उप नि विकेंद्र I/c लालतप्पड़ कोतवाली डोईवाला देहरादून* 

2- कॉन्स्टेबल अनिरुद्ध* 

3- कांस्टेबल प्रवीण सिंधु* 

4-कांस्टेबल विनीत पंवार* 

 *5 कांस्टेबल सतपाल*


10 लीटर कच्ची शराब  के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार


      श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून* के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान चलाये जाने के निर्देशि प्राप्त हुऐ हैं । प्राप्त निर्देशों के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय*  के निर्देशानुसार, *क्षेत्राधिकारी डोईवाला महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक डोईवाला* द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर हल्का/बीट वाईज टीम गठित कर  कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया!

    इसी क्रम में गठित टीम द्वारा दिनांक 25.10.2021 को दौराने गस्त फन वैली के पास से   अभियुक्त कृष्णा पुत्र प्रिथ बहादुर सर्वहरानगर काले की धाल ऋषिकेश  को 10 लीटर कच्ची शराब  के साथ  गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला पर   अभियोग पंजीकृत किया गया,  अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा..

 गिरफ्तार अभियुक्त-

1.कृष्णा पुत्र पृथ बहादुर  निवासी सरवहरानगर काले की ढाल  थाना ऋषिकेश     

पुलिस में शामिल रहे, सब इंस्पेक्टरविकेंद्र आई/सी लालतप्पड़, का0 प्रवीण संधू ,का0 विनीत

 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.