2012 के प्लेऑफ से ठीक उल्टा 2021 में हुआ, तब कोलकाता ने मारी थी बाजी, इस बार चेन्नई बनी चैंपियन
अब 2021 यानी 2012 के आखिरी दो अंकों को आपस में बदल दें तो इस बार प्लेऑफ के परिणाम भी 2012 के मुकाबले इसी प्रकार बदले अजब संयोग सामने आया। चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हरा दिया। फाइनल में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। 2012 आईपीएल के फाइनल में भी सीएसका और केकेआर का सामना हो चुका है।
तब कोलकाता ने चेन्नई को हराया था।अब 2021 यानी 2012 के आखिरी दो अंकों को आपस में बदल दें तो इस बार प्लेऑफ के परिणाम भी 2012 के मुकाबले इसी प्रकार बदले हैं।
वहीं, चेन्नई की टीम चौथे स्थान पर रही थी। तब भी क्वालीफायर-1 में कोलाकात का सामना दिल्ली से हुआ था। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को हराया था और फाइनल में पहुंची थी। इसके बाद एलिमिनेटर में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की थी।
फिर क्वालीफायर-2 में दिल्ली को पहले बल्लेबाजी करते हुए हराया था और फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल में कोलकाता ने चेन्नई को लक्ष्य का पीछा करते हुए हराया था।
.png)
एक टिप्पणी भेजें