Halloween party ideas 2015


     ऋषिकेश : 

उत्तम सिंह

A Government school not less than a private school


जहां आज के दौर मे अभिभावकों को अपने बच्चों को निजी विघालयो पढाने की हौड रहती है । वहीं देवभूमि उत्तराखंड का ऐसा सरकारी विघालय जहां शिक्षकों की मेहनत से हाईस्कूल का परीक्षा परिवार हमेशा शत प्रतिशत रहता है । हम बात कर उत्तराखंड की अस्थायी राजधानी देहरादून से 35 किमी दूर ऋषिकेश विधानसभा के अन्तर्गत  चकजोगीवाला मे   स्थित  राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विघालय   जहां शिक्षकों की मेहनत रंग लायी  है ।इस विघालय का उच्चीकरण 2006 मे हुआ था । जहां स्कूल पिछले दो बर्ष से  प्रदेश मे 27 वे स्थान प्राप्त है ।इस विघालय मे शिक्षिकाओ की मेहनत से पाँच वर्षों से शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है  । जहां की बालिका पढाई के साथ ही साँस्कृतिक कार्यक्रम से लेकर खेलकूद मे अव्वल रहते है ।वहीं कम्प्यूटर की जानकारी के लिये बालिकाओं के लिये कम्प्यूटर की कक्षायें चलायी जाती है ।वहीं विघालय मे बेहतरीन पढाई के साथ अनुशासन भी बरती जाती है ।स्कूल की प्रधानाचार्य  सुशीला पचीशिया   ने बताया की शिक्षिका मेहनती एवं कर्तव्यनिष्ठ है । उन्होंने बताया की लम्बे स्कूल ना आने वाली  बालिकाओं को घर से लाने का कार्य भी शिक्षिका करती है ।वहीं ग्राम प्रधान शोबन सिंह कैन्तुरा ने कहा की स्कूल स्टाफ की मेहनत है कि स्कूल का  परिणाम शत प्रतिशत रहता है । उन्होंने कहा की यह हमारे लिये गर्व की बात है कि ऐसा विघालय हमारे क्षेत्र मे है ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.