• पेट्रोल पंप का संचालन गढ़वाल मंडल विकास निगम करेगा।
श्री बदरीनाथ धाम: 2 सितंबर देवस्थानम बोर्ड( तत्कालीन श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति) के अथक प्रयासों से श्री बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए बस अड्डे के निकट पेट्रोल पंप स्थापित हो गया है।
पैट्रोल पंप संचालन का जिम्मा देवस्थानम बोर्ड द्वारा गढवाल मंडल विकास निगम को दिया गया है।
आज बृहस्पतिवार को गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा सादगीपूर्वक पैट्रोल पंप का संचालन शुरू कर दिया है। स्थानीय वाहन चालक आज से वाहनों में डीजल पेट्रोल भरवा रहे है। अब श्री बदरीनाथ धाम आनेवाले वाहनों को आसानी से पैट्रोल एवं डीजल उपलब्ध हो सकेगा देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि पहले वाहनों को जोशीमठ या पीपलकोटी - चमोली के पैट्रोल पंपों से तेल भरवा कर श्री बदरीनाथ धाम हेतु वाहन रवाना करने पड़ते थे।
बदरीनाथ स्थित पेट्रोल पंप में 40 हजार लीटर डीजल तथा 20 हजार लीटर पेट्रोल भंडारण की क्षमता है।
पैट्रोल पंप के पहली बार शुरू होने के अवसर पर गढ़वाल मंडल विकास निगम के संचालक नवल नेगी, देवस्थानम बोर्ड प्रबंधक दीपक सयाना,मनदीप भंडारी, आलोक मेहता आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें