Halloween party ideas 2015


         


उत्तराखण्ड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) द्वारा  Bureau of Energy Efficiency  (BEE)  भारत सरकार के सहयोग से 2 सितम्बर, 2021 को ऊर्जा संरक्षण भवन कोड (ई0सी0बी0सी0) के अंतर्गत भवन एनवेलप पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दीपक रावत (आई0ए0एस0) निदेशक, उरेडा, प्रबन्ध निदेशक, यू0पी0सी0एल0, पिटकुल एवं कुम्भ मेलाधिकारी रहे। 

         कार्यशाला में श्री एस0एम0 श्रीवास्तव (मुख्य नगर नियोजक) टाउन एण्ड कन्ट्री प्लानिंग उत्तराखण्ड, श्री विश्वजीत राय (वरिष्ठ वास्तुविद), सी0पी0डब्लू0डी0 तथा यू0पी0सी0एल0, एम0डी0डी0ए0, जल संस्थान, यू0डी0डी0, सिडकुल, ब्रिडकुल आदि विभागों के अधिकारी कार्यशाला में सम्मिलित हुये। कार्यशाला में मुख्यतः भवन निर्माण में ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता के सम्बन्ध में जानकारियां दी गयी।

        श्री दीपक रावत  द्वारा ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता के विषय में भी जानकारी दी गयी तथा ई0सी0बी0सी0 कोड को प्रदेश में ऊर्जा बचत एवं जलवायु हित में अपनाने की सलाह दी गयी। 

कार्यशाला में उरेडा की ओर से मुख्य परियोजना अधिकारी, श्री नीरज कुमार गर्ग, प्रभारी ऊर्जा संरक्षण एवं दक्षता श्री मनोज कुमार एवं वरिष्ठ परियोजना अधिकारी श्री अखिलेश शर्मा तथा श्री अभिषेक पाण्डे द्वारा विस्तार में जानकारी दी गयी एवं अधीक्षण अभियन्ता यू0पी0सी0एल0 तथा ई0सी0बी0सी0 के विशेषज्ञों द्वारा भी विस्तार से जानकारी दी गयी।

        कार्यशाला का आयोजन अखिल भारतीय स्थानीय स्वशासन संस्थान के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम में ई0सी0बी0सी0 मास्टर ट्रेनर श्री जितेन्द्र कुमार व्यास द्वारा भवन निर्माण में दीवार, खिडकियां, छत के विषय में तथा भवन में होने वाली बिजली की बचत के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अवगत कराया कि कैसे हम अपने वाणिज्य या आवासीय भवन में बिजली का भार कम कर सकते हैं तथा प्राकृतिक रूप से तापमान नियंत्रण एवं ऊर्जा की खपत कम कर सकते हैं। श्री मनोज कुमार प्रभारी, ऊर्जा संरक्षण, उरेडा एवं श्री विकास गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता, यू0पी0सी0एल0 द्वारा गो-इलेक्ट्रिक कैम्पेन एवं ई-व्हीकल के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.