Halloween party ideas 2015

 कुपोषण से सुपोषण की ओर-

 महिला सशक्तिकरण व बाल विकास, जिला-हरिद्वार के अंतर्गत बाल विकास परियोजना बहादराबाद-01 व प्लान इंडिया द्वारा कुपोषित बच्चों की जांच व पोषण परामर्श कार्यक्रम का आयोजन राजकीय प्राथमिक विद्यालय गढ़ में किया गया। 




कार्यक्रम की शुरुआत जिला होमियोपैथी अधिकारी डॉ विकास ठाकुर, चिकित्साधिकारी प्रभारी-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादराबाद डॉ हेमंत आर्य व बाल विकास परियोजना अधिकारी-बहादराबाद 01 श्रीमती सुलेखा सहगल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिला होमियोपैथी अधिकारी डॉ विकास ठाकुर ने कहा की बच्चों में कुपोषण का कारण पहचानने की जरूरत है और उसके आधार पर सही पोषण के साथ उन्हें दवाओं की जरूरत है। इस संबंध में जनपद हरिद्वार का होमियोपैथी विभाग कुपोषित बच्चों के आरंभिक जांच के बाद उन्हें समुचित इलाज में सहयोग देगा। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ हेमंत आर्य ने दोहराया की स्वास्थ्य विभाग राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के माध्यम से कुपोषित बच्चों की आरंभिक स्वास्थ्य जांच कर रही है एवं गंभीर रूप से बीमार बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र संदर्भित कर रही है।

 विभाग बच्चों के लिए विभिन्न सप्लीमेंट्स जैसे आयरन फोलिक एसिड सिरप, विटामिन ए आदि समय-समय पर उपलब्ध करा रही है जिससे बच्चों में पोषण की कमी दूर की जा सके। उन्होंने बाल विकास विभाग व प्लान इंडिया द्वारा शुरू किये गए इस कार्य में पूर्ण सहयोग देने की बात कही। 

बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती सुलेखा सहगल ने बच्चों के पोषण की गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया व विभाग द्वारा कुपोषित बच्चों को दिए जा रहे टेक होम राशन व ऊर्जा आहार का सही इस्तेमाल करने पर जोर दिया। नीति आयोग द्वारा नामित संस्था प्लान इंडिया के डिस्ट्रिस्ट रिसोर्स पर्सन श्री राम कुमार ने प्रतिभागियों से यह साझा किया कि कुपोषण मुक्त हरिद्वार बनाने के दिशा में महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला होमियोपैथी  विभाग व प्लान इंडिया का यह संयुक्त प्रयास समुदाय की सहभागिता से परियोजना के चुने हुए गांवों को कुपोषण मुक्त करेगा। 

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम व जिला होमियोपैथी विभाग की टीम द्वारा 32 कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, उनके लंबाई व वजन का माप किया गया एवं बच्चों में भूख का परीक्षण किया गया। पोषण माह के अंतर्गत आने वाले दिनों में बाल विकास परियोजना-बहादराबाद 01 के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर व घर-घर जाकर प्लान इंडिया व आर.बी.एस.के टीम द्वारा कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण व लंबाई एवं वजन की जांच की जाएगी। 

कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना-बहादराबाद 01 की समस्त आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, समाजसेवी श्री संदीप खन्ना, प्लान इंडिया के सुभाष चंद्रा व गढ़, राजपुर एवं पूरनपुर की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.