Halloween party ideas 2015

 

देहरादून :

जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार द्वारा सभी मजिस्ट्रेट एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को प्रत्येक कार्यालय दिवस में किये गये कार्यों की आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।




 ओली गांव केसरवाला निवासियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा केसरवाला में बादल फटने व भारी वर्षा के कारण हुए भूकटाव से निजी, ग्राम समाज, वन विभाग, लोनिवि की सम्पत्ति को नुकसान होने की शिकायतों पर आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्र द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ ओली गांव केसरवाला का संयुक्त निरीक्षण करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निरीक्षण रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। ताकि जिलाधिकारी महोदय को उक्त क्षेत्र में करवाये जाने वाले सुरक्षा कार्यों तथा इनका निर्माण एवं सरंक्षण जिस मद में सम्भव है का पूर्ण विवरण पे्रषित किया जा सके।

इसी प्रकार जिलाधिकारी के निर्देशों  के अनुपालन में नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चैहान द्वारा समाज कल्याण अधिकारी एवं पुलिस विभाग की टीम के साथ गुजराती बस्ती (खुड़बुड़ा) में इनलाईटमैंन्ट फिलेशिप नशामुक्ति केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र में कई अनियमितताएं पाई गयी जिनमें प्रत्येक मरीज का उपचार का ब्यौरा न होना, केन्द्र में क्षमता से अधिक मरीज भर्ती होना, साफ-सफाई की उचित व्यवस्था न होना, केन्द्र में जिस स्थान पर मरीजों को भर्ती किया गया है में वेन्टिलेशन की उचित व्यवस्था न होना, तथा कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन न किए जाने संबंधी अनियमितताएं पाई गयी, जिस पर उन्होंने उक्त केन्द्र के विरूद्ध कार्यवाही हेतु विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी देहरादून को प्रेषित की जा रही है।

             उक्त निरीक्षण के दौरान एक ऐसा बालक भी पाया गया है जिसकी उम्र लगभग 14 वर्ष है परंतु उक्त बालक द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी नहीं है। जब केंद्र संचालक से इस बात को पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि उक्त बालक नशा तो नहीं करता है परंतु अधिक गुस्सा करता है जिस कारण उसके नाना  द्वारा बालक को इस नशा केंद्र में भर्ती कराया गया है। बालक द्वारा नशा न किए जाने परन्तु फिर भी बालक को नशा मुक्ति केंद्र में जबरदस्ती भर्ती करने को नगर मजिस्ट्रेट द्वारा गम्भीरता से लेते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर को उक्त बालक को परिजनों के सुपुर्दगी करने तथा बाल अधिकारों का हनन करने पर संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु  पुलिस क्षेत्राधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया है। चूँकि बालक द्वारा अधिक गुस्सा करना बताया जा रहा है जिस कारण बालक के मनोविज्ञानी से जाँच करवाया जाना करवाया जाना तदनुसार बालक का इलाज कराया जाना आवश्यक पाते हुए, परंतु इस बालक का गरीब घर का प्रतीत होने पर बालक का मनोविज्ञानी से स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने तथा इलाज कराए जाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है।

 


जिलाधिकारी के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान संबंधित अधिकारियों को सरकार की योजनाएं एवं कार्यक्रम का लाभ जनमानस को मिलें तथा जनमानस की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण किए जाने हेतु संबंघित विभागों के अधिकारियों को दिए गए निर्देशों का तहसील त्यूनी क्षेत्र में हुआ असर तथा बस सेवा शुरू होने पर क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी का किया आभार” जनपद के दूरस्थ तहसील के दुर्गम क्षेत्र के बांणा चिल्हाड़ में जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार के भ्रमण/जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान प्राप्त हुई विभिन्न शिकायतों /समस्याओं एवं मांगों पर त्वरित कार्यवाही किए जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी त्यूनी सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए थे। 

भ्रमण कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों की प्रमुख मांगों में त्यूनी क्षेत्र मेें अलग से तहसीलदार नियुक्त करने तथा सिलड़ा-चिल्हाड़-बाणाधार मोटर मार्ग पर बस सेवा शुरू करने के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा तहसील कालसी, चकराता एवं त्यूनी में एक ही प्रभारी तहसीलदार के स्थान पर कालसी हेतु रूप सिंह असवाल, चकराता हेतु मौहम्मद सादाब एवं त्यूनी हेतु नायब तहसीलदार ज्योतेन्द्र सिंह नेगी को प्रभारी तहसीलदार नियुक्त किया है। साथ ही आज से मीनस-त्यूनी होते हुए सिलड़ा-चिल्हाड़-बाणाधार मोटर मार्ग पर रोड़वेज बस का संचालन भी प्रारंभ हो गया है। 


इस पर क्षेत्रवासियों द्वारा प्रशंसा व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। क्षेत्रीय निवासी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयदत्त बिजवाण ने कहा कि क्षेत्रवासियों की लम्बे समय से क्षेत्र में तहसीलदार नियुक्त करने तथा क्षेत्र में रोड़वेज बस सेवा प्रारंभ करने की मांग थी। 

क्षेत्रवासियों की ओर से जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए राज्य सरकार को भी जनपद देहरादून में ऐसे प्रशासक नियुक्त करने का धन्यवाद ज्ञापित किया जो कि जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने के लिए प्रतिबद्ध है। 


देहरादून :


मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में स्वरोजगार योजना को प्रोत्साहन दिए जाने हेतु 28 सितम्बर 2021 को पूर्वान्ह 11ः00 से महिला आईटीआई प्रागंण में एक स्वरोजगार शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। 

उन्होंने प्रधानाचार्य आईटीआई (महिला) को उक्त तिथि में आईटीआई प्रागंण की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही प्रागंण की सफाई व्यवस्था एवं प्रागंण में खड़े वाहनों को अन्यत्र स्थान पर खड़ा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र देहरादून एवं क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करते हुए दोनों नोडल अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम का प्रचार’-प्रसार, पात्र आवेदकों, बैंकों एवं कम्पनियों के प्रतिभाग आदि के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि जिन विभागों के स्टाॅल लगाए जाने हैं वे स्टाॅल पर ऐसे अधिकारियों/कार्मिकों को तैनात करे जिन्हें अपने विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओे की सम्पूर्ण जानकारी हो तथा जो स्टाॅल पर आने वाले व्यक्तियों/प्रतिभागियों  का संतुष्टिपूर्वक समाधान करतें हुए आॅनलाइन एवं मेन्युअल आवेदन की प्रकिया को पूर्ण करा सके ।






एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.