Halloween party ideas 2015

 हरिद्वार:



आज भारतीय जागरूकता समिति ने हरिद्वार पुलिस एवम् जिला विधिक प्राधिकरण हरिद्वार के द्वारा  महिलाओं से संबंधित कानूनों पर वेबिनार का आयोजन किया गया.

 जिसका संचालन समिति की महिला विंग शिवानी गौड़ ने किया। वेबिनार में मुख्य वक्ता जिला विधिक प्राधिकरण हरिद्वार के सचिव एम् सिविल जज अभय सिंह 40 PAC कि डिप्टी कमान्डेंट अरुणा भारती एम् हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी रहे ।


जिला विधिक प्राधिकरण हरिद्वार के सचिव एम् सिविल जज अभय सिंह ने वेबिनार में महिलाओ से सम्बंधित मुख्य कानूनों कि चर्चा करते हुए बताया कि महिलाओ को हर जगह कानून ने सुरक्षा प्रदान की है ।वही शादी के समय दहेज़ लेना और देना दोनों अपराध हैI सचिव साहब ने प्राधिकरण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और बताया कि एक आम महिला किस प्रकार प्राधिकरण से लाभ प्राप्त कर सकती हैI 

40 PAC कि डिप्टी कमान्डेंट अरुणा भारती ने वेबिनार में कई महिला कानूनों का जिक्र करते हुये बताया कि महिलाओ कि सुरक्षा को लेकर कितने कानून बने है और उनका लाभ महिला किस प्रकार कर सकती हैI अरुणा भारती ने महिलालो को घरेलु हिंसा अधिनियम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया उन्होंने बताया कि क्रूरता कितने प्रकार कि होती है और रहने एवम् भरण पोषण किस प्रकार से अधिनयम के माध्यम से लिया जा सकता हैI 

हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने बताया कि समाज में कानून जन्म से पहले शुरू हो जात्ते है और मरने के बाद तक रहते हैI जन्म से पहले कोई भी डॉक्टर या संस्था किसी भी लिंग कि जानकारी नहीं दे सकता जो देता है वो क़ानूनी अपराध हैI  शिक्षा के अधिकार के तहेत सभी बच्चियों को शिक्षा का अधिकार रखती हैI 

बाल मजदूरी के तहत किसी भी बच्ची से जिसकी उम्र 14 वर्ष से कम हो काम कराना क़ानूनी जुर्म हैI नबालिग बच्चों के साथ लेंगिक शोषण करना पोक्सो अधिनियम के तहेत जघन्य अपराध हैI मिगलानी ने बाकि कई महिला संबंधिति महिला कानूनों की जानकारी विस्तार पूर्वक दी जिसका लाभ महिलाये ले सकती हैI 

कमला जोशी ने वेबिनार की सराहना की और सभी अतिथियों का आभार प्रकट कियाI 

वेबिनार में संदीप खन्ना, विनायक गौड़, विपुल कुमार, अमित, नेहा मालिक, पूजा शर्मा, डॉ करुणा शर्मा, अर्चना शर्मा, कमला जोशी, चित्रा जोशी, दीपाली शर्मा, डॉ अर्पिता, रेनू अरोरा, नेहा मलिक, संगीता सचदेवा, रूपम जोहरी, पंकज, सपना सक्सेना, भावना सरकार, अनामिका सेनी आदि उपस्थित रहेI

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.