Halloween party ideas 2015

 डोईवाला:

 05 किलो अवैध गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार




    क्षेत्राधिकारी डोईवाला के  पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला  द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया ।

   इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29/08/2021 को सतनाम ढाबे के पास  दो अभियुक्तों 1 अरविंद कश्यप पुत्र सुनील निवासी ब्रह्मपुरी थाना दौराला मेरठ उत्तर प्रदेश,  2 अश्वनी कश्यप पुत्र जितेंद्र कश्यप निवासी बंगला कॉलोनी दौराला मेरठ उत्तर प्रदेश  को 05 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है 

गिरफ्तार अभियुक्त

1- अरविंद कश्यप पुत्र सुनील कश्यप निवासी ब्रह्मपुरी थाना दौराला मेरठ उत्तर प्रदेश

2. अश्वनी कश्यप पुत्र जितेंद्र कश्यप निवासी बंगला कॉलोनी दौराला मेरठ उत्तर प्रदेश

बरामदगी

 अश्वनी के कब्जे से 2 किलो गांजा बरामद, 2 अरविंद के कब्जे से 3 किलो गांजा बरामद* 

 पुलिस टीम

 1 एसआई विनोद कुमार प्रभारी,चौकी जौली ग्रांट 

 2- कॉन्स्टेबल शशिकांत

 3- कॉन्स्टेबल अतुल चौहान

 चोरी के माल सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार




दिनांक 12 8 2021 को अभिषेक कश्यप पुत्र राकेश कश्यप निवासी ऋषिकेश रोड डोईवाला  एक किता तहरीर बावत अज्ञात चोर द्वारा वादी की दुकान का शटर का ताला तोडकर दुकान के अन्दर से सिगरेट के बन्डल व अन्य सामान चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में लाकर दाखिल की दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 194/2021 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 सन्दीप देवरानी के सुपुर्द की गई । 

जिस पर क्षेत्राधिकारी डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण व मार्ग दर्शन में उक्त घटना के अनावरण हेतु सुरागरसी पतारसी तलाश माल मुल्जिम व सीसीटीवी की फुटैज खंगालने हेतु टीम का गठन किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा वरिष्ठ उपनिरीक्षक डोईवाला के नेतृत्व में  एक टीम गठित की गई । 

उक्त टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी व चोरी में पूर्व में जेल गये अभियुक्तों से पूछताछ कर तथा आस पास वअन् य संदिग्ध स्थलों के करीब डोईवाला से हरिद्वार तक के करीब 35 सीसीटीवी कैमरे चैक  किए गए .

 अभियुक्त उक्त कैमरों में से एक कैमरे में घटना करते हुए दिखाई दे रहा था क्योंकि रात्रि की घटना थी उक्त टीम द्वारा कड़ी मेहनत करने के बाद अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल का नंबर ट्रेस किया गया. जिसके बाद अभियुक्त की मोटरसाइकिल का नंबर भी दिखाई दिया. दिनांक 29/08/2021 को अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी गई, जिसमें मुखबिर खास की सूचना पर मेन हाईवे भानियावाला फ्लाई ओवर के नीचे हरिद्वार देहरादून रोड के पास से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त 1. उमेश कुमार उर्फ बबलू पुत्र स्व भदई राम निवासी ग्राम बल्दीपुरवा तहसील व थाना रूदौली जिला अयोध्या उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया. 

 सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त  द्वारा जो माल चोरी किया  गया था वह लच्छीवाला रेलवे पुल से पहले बायी तरफ स्थित मकान मैं छुपा रखा है   अभियुक्त की निशानदेही पर  बरामद किया गया । अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय में पेश किया जायेगा । 

    विवरण पूछताछ

 पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि चोरी करने के पश्चात कुछ  माल उसने लछीवाला के पास एक मकान में छुपा दिया था तथा कुछ माल को लेकर वह चला गया था और रास्ते में  बेच दिया तथा पुनः लच्छीवाला में रखे माल को लेने वापस आ रहा था

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

1. उमेश कुमार उर्फ बबलू पुत्र स्व भदई राम निवासी ग्राम बल्दीपुरवा तहसील व थाना रूदौली जिला अयोध्या उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष

बरामद माल का विवरण-

1. गोल्ड फ्लैक स्मार्ट  फिल्टर सिगरेट- 01 बंडल

 2. गोल्ड फ्लैक किंग सिगरेट – 01 ब्रुश

 3. गोल्डफ्लैक प्रीमियम सिगरेट – 04 ब्रुश

 4. कैवेण्डर  गोल्ड  फ्लैक सिगरेट – 05 ब्रुश

 5. विल्स कैपिस्टन स्पेसल फिल्टर सिगरेट – 10 ब्रुश

 6. ड्यूल फ्लैवर टोटल सिगरेट – 04 ब्रुश

7. नगद 6800/- रूपये

 8. घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल संख्या  UP42AV- 1425

बरामद माल  की कीमत

 लगभग 1,06,800/-

पुलिस टीम -

1. व0उ0नि0 राज विक्रम सिंह कोतवाली डोईवाला* 

 2. उ0नि0 सन्दीप देवरानी विवेचक  कोतवाली डोईवाला* 

 3. कानि0  रविन्द्र टम्टा कोतवाली डोईवाला* 

 4. कानि0 देवेन्द्र नेगी कोतवाली डोईवाला* 

 5. कानि0 हरीश उप्रेती कोतवाली डोईवाला* 

 6 कॉ अमित राणा* 

 7 कॉ नवनीत नेगी (एसओजी)*

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.