आज टीकाकरण के सत्र 553 हुए, 47331 लोगों का आज टीकाकरण हुआ। 4872542 लोगों को अर्द्ध टीकाकरण और 1539899 लोगों को पूर्ण रूप से टीकाकरण हो चुका है।
अब तक 18 प्लस में 2382616 लोगों को अर्द्ध टीकाकरण और 89069 लोगों को पूर्ण रूप से टीकाकरण हुआ है।
उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 29 मामले आये है। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 342336 गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 513 है,आज 48 व्यक्ति ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 328419 है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर 95.93 % हो गयी है। 26526 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 6101552 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।
म्यूकोर माइकोसिस के उत्तराखंड में 564 केस हो गए है जिनमे से 126 की मृत्यु हो गयी है और 244 डिस्चार्ज हो गए है।
एक टिप्पणी भेजें