Halloween party ideas 2015


हरिद्वार:


हरिद्वार के बहुउद्देशीय हॉल में तीज महोत्सव का शुभारंभ करते हुए रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गये, जिसमें पुलिस लाइन तथा जनपद की कोतवाली/ थानों में आवास मे  पुलिस परिवार की महिलाओं व जनपद में नियुक्त महिला पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा तीज महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ कोविंड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मनाया गया।


      तीज महोत्सव में मुख्य अतिथि श्रीमति अलकनन्दा अशोक (उपवा अध्यक्षा) धर्मपत्नी श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड व विशिष्ट अतिथि श्रीमति अपर्णा पाण्डे धर्मपत्नी जिलाधिकारी महोदय हरिद्वार तथा श्रीमती सुधा सेंथिल (उपवा जनपद अध्यक्षा) धर्मपत्नी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार श्रीमान सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस महोदय द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर तीज कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।


 उपवा अध्यक्षा श्रीमती अलकनंदा अशोक द्वारा सभी को तीज पर्व की शुभकामनाएं दी गयी तथा बताया गया कि आज के समय में महिलायें प्रत्येक क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही है। पुलिस विभाग में भी हर क्षेत्र में महिलाएं आगे रहें जिस हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।



उक्त कार्यक्रम के दौरान हंसते खेलते हुए एक प्रश्न प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें निर्णायक मण्डल द्वारा पूछा गया कि किसी ने आज कमरबन्ध पहना है, या किसी ने आज गुलाबी रंग की सेंडिल पहनी है, किस के पर्स में अपने पति की फोटो है या पर्स में नेल कटर हैं। ये प्रतियोगिता काफी रोचक रही। मुख्य अतिथि के सम्मुख महिलाओं द्वारा अलग-अलग प्रकार के मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में मेंहदी प्रतियोगिता, कैटवॉक तथा तीज क्वीन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें निर्णायक मण्डल के निर्णय के बाद विजेताओं को पुरुष्कृत भी किया गया।



मेहदी प्रतियोगिता में प्रथम काजल, द्वितीय बबीता तथा तृतीय रीतिका, तीज क्वीन प्रतियोगिता में प्रथम श्रीमति सिमरन, द्वितीय श्रीमति बबीता तथा तृतीय श्रीमति ममता रावत रही। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को मुख्य अतिथि महोदया द्वारा पुरुष्कृत भी किया गया। पुलिस लाइन राशनाबाद हरिद्वार के बहुउद्देशीय हॉल में एक सेल्फी प्वाइट बनाया गया, जिसमें सभी ने अपनी फोटो ली। 



इस अवसर पर श्रीमति कमलेश उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक नगर, हरिद्वार, श्रीमति रितु राय धर्मपत्नी पुलिस अधीक्षक यातायात अपराध, हरिद्वार, श्रीमति दीपिका सिंह धर्मपत्नी पुलिस उपाधीक्षक नगर, हरिद्वार, श्रीमति मिनाक्षी रावत धर्मपत्नी पुलिस उपाधीक्षक, बुग्गावाला, श्रीमति पूजा पवार धर्मपत्नी अपर पुलिस अधीक्षक एटीसी० श्रीमति रिंतु श्रीमति नीलम डाँ० संगीता, श्रीमति नीता एवं अन्य महिला अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.