Halloween party ideas 2015

 पैसिफिक क्रियेटिव सोसायटी दिल्ली द्वारा चमोली जिले को मिली एम्बुलेंस।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एंबुलेंस समर्पित की

• पैसिफिक क्रियेटिव सोसायटी अध्यक्ष श्री बी.एस. नेगी का बिशेष योगदान

• पैसिफिक  सोसायटी न श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम मे यात्रियों को पानी की मशीने( आधुनिक प्याऊ) लगा चुकी है।

• चारधाम यात्रा मार्ग पर पुन: 10 पानी की मशीने लगायेगी पैसिफिक सोसायटी देवस्थानम बोर्ड के धर्मशालाओं/ मंदिरों के निकट लगेंगे प्याऊ

देहरादून / गोपेश्वर: 


एपिरोक माइनिंग इंडिया लिमिटेट कंपनी के द्वारा गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) पैसिफिक क्रिएटिव सोसायटी, नई दिल्ली के माध्यम से चारधाम यात्रा हेतु आधुनिक स्वास्थ्य उपकरणों से युक्त एक एम्बुलेंस डोनेट करते हुए आयुक्त/अध्यक्ष यात्रा प्रशासन संगठन गढवाल मंडल को उपलब्ध की गई थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के कर कमलों से एम्बुलेंस का उद्घाटन किया गया। 


इस अवसर पर पैसिफिक क्रियेटिव सोसायटी के अध्यक्ष श्री बी. एस. नेगी एवं शीर्ष अधिकारी  मौजूद रहे।

 यह जानकारी देते हुए आयुक्त गढ़वाल  श्री रविनाथ रमन ने बताया कि एनजीओ से प्राप्त इस एम्बुलेंस को यात्रा व्यवस्था हेतु जनपद चमोली को उपलब्ध करायी जा चुकी है। अपर आयुक्त ने हरक सिंह रावत ने चमोली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चारधाम यात्रा बस टर्मिनल ऋषिकेश से उक्त एम्बुलेंस को ले जाने हेतु शीघ्र आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया  अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी. डी. सिंह ने यात्रा मार्गों पर प्याऊ लगाने हेतु आदेश किए हैं देवस्थानम बोर्ड के अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी के दिशा-निर्देश में  मुख्य यात्रा मार्गों ऋषिकेश, देवप्रयाग, श्रीनगर, रूद्रप्रयाग, आदि स्थानों को पानी की मशीने( प्याऊ) लगाये जायेंगे।

पैसिफिक क्रियेटिव सोसायटी के अध्यक्ष बी. एस. नेगी ने बताया कि उनकी संस्था श्री बदरीनाथ धाम एवं केदारनाथ धाम में ठंडे/ गर्म पानी की मशीन ( प्याऊ) लगा चुकी है। जल्द ही देवस्थानम बोर्ड को 10 प्याऊ डोनेट किये जा रहे है उन्हें चारधाम यात्रा मार्गों पर लगाया जायेगा।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.