Halloween party ideas 2015

 

देहरादून :


जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड राज्य में सार्वजनिक अवकाश के अनुलग्नक 1 के क्रमंाक 14 पर मोहर्रम 19 अगस्त 2021 हेतु धोषित सार्वजनिक अवकाश को संशोधित करते हुए 20 अगस्त 2021 को सार्वजनिक अवकाश धोषित किया गया है।

उन्होनें बताया है कि 20 अगस्त 2021 को मोहर्रम के अवसर पर जनपद देहरादून के शासकीय /अशासकीय कार्यालय /शैक्ष्ािणक /अशासकीय कार्यालय/शैक्षणिक में (बैंकों /कोषागारों/उपकोषागारों को छोड़कर) सार्वजनिक अवकाश रहेगा।



  

देहरादून:


         

 आज  नगर निगम देहरादून एवं स्वास्थ्य विभाग की  टीमों के द्वारा जनपद देहरादून के नगर निगम के अंतर्गत गोविंदगढ़ एवं अन्य क्षेत्रों  में डेंगू /मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु सघन जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें कार्यकर्ताओं द्वारा घर- घर जाकर पंपलेट वितरित कर जन सामान्य को डेंगू /मलेरिया से बचाव हेतु जागरूक किया तथा डेंगू /मलेरिया की रोकथाम /नियंत्रण हेतु प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही के अंतर्गत  लार्विसाइड / इंसेक्टिसाइड का छिड़काव / फागिंग कराई गई भ्रमण के दौरान संबंधित क्षेत्रों के अधिकारी , कर्मचारी एवं क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि मौजूद थे अभी तक जनपद देहरादून में 683290 आबादी के अंतर्गत 139472 घरों का सर्वे किया गया जिसमें से 8349 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया जिसे टीमों के द्वारा नष्ट किया गया जनपद देहरादून में इस वर्ष अभी तक कुल 6 डेंगू  धनात्मक रोगी  पाए गए हैं  जो सभी ठीक हैं कोई एडमिट नहीं है वे सभी अपने घरों पर रह रहे हैं उपरोक्त  डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की टीमों के द्वारा डेंगू लारवा सर्वे एवं सोर्स रिडक्शन किया गया छिड़काव एवं फागिंग कराई गई स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की टीमों के द्वारा  लगातार क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है तथा जन सामान्य को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है .जनपद देहरादून में कहीं पर भी बुखार पहले की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है स्थिति सामान्य बनी हुई।                                   

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.