Halloween party ideas 2015

 श्री केदारनाथ धाम में भतूज ( अन्नकूट)




श्री केदारनाथ धाम 21 अगस्त:


 :श्री केदारनाथ धाम में रक्षा बंधन से पहले  भतूज पर्व अर्थात अन्नकूट का पर्व इस बार कोविड मानको का पालन करते हुए सादगीपूर्ण ढ़ग से आयोजित किया जायेगा। दवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि   हक- हकूक धारियों एवं देवस्थानम बोर्ड द्वारा भगवान केदारनाथ को पके चावलों का भोग चढ़ाएं जाने की अनवरत  परंपरा के अंतर्गत आज रात्रि आरती के पश्चात पके चावलों  ( भात)का भोग चढ़ाया जायेगा।

ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव नये अनाजों के  विष का शमन करते है। देर रात तक स्यंभूशिवलिंग पके चावलों से  ढ़का रहता है। उसके बाद उन चालवों को मंदाकिनी नदी में प्रवाहित कर दिया जायेगा।

उसके पश्चात भगवान केदारनाथ का अभिषेक पूजन होगा।

इस अवसर पर देवस्थानम बोर्ड से  धाम के पुजारी बागेश‌ लिंग, मंदिर प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, प्रबंधक अरविंद शुक्ला एवं प्रदीप सेमवाल तथा आचार्य- वेदपाठी,  हक- हकूकधारी तीर्थ- पुरोहित मौजूद रहेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.