Halloween party ideas 2015

 




बारिश के मौसम में नदी नालों का बढ़ा हुआ जलस्तर कई अप्रिय घटनाओं का कारण बन रहा है। आमजनमानस को खतरे से आगाह करने हेतु पुलिस भी निरंतर प्रयासरत है और SDRF भी त्वरित प्रतिवादन हेतु अलर्ट पर है।

SDRF की पोस्ट कोटद्वार में प्रभारी एस आई  सौकार सिंह को कल रात कोतवाली कोटद्वार से सूचना मिली की  देर शाम  दुगड्डा मे एक व्यक्ति ,नाम राहुल रस्तौगी पुत्र स्व. सुधीर रस्तोगी ,उम्र 35  अपने दोस्तों के साथ खो नदी में नहाने गया था  जहां  अचानक डूब गया है ।

उक्त सूचना पर si सौकार सिंह के हमराह टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।सर्च एवं रेस्क्यू आपरेशन को देर रात तक चलाया गया ,परन्तु अंधेरा बढ़ने के कारण सर्च आपरेशन को रोकना पड़ा।

 आज प्रातः काल से ही टीम  पुनः  सर्चिंग हेतु रवाना थी व निरन्तर  प्रयास से आज शाम शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.