Halloween party ideas 2015


देहरादून:



 दुग्ध उत्पादक सहकारी  संघ ,देहरादून  ने दूध की ए टी  एम वाहन से कुछ कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारियों को हटा दिया है। जिससे हटाये गए कांट्रेक्ट कर्मी दुग्ध  मैनजमेंट के विरोध में उतर आए। हटाये गए ठेका कर्मियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि दुग्ध संघ के मैनेजमेंट ने अपने चहेतों की नियुक्ति व लाभ पहुँचाने के लिए जानबूझकर उन्हें हटाया है। उन्होंने दुग्ध संघ पर  यह भी आरोप लगाया कि जब से  पर्वतीय क्षेत्रों में दूध आपूर्ति के लिए जिस कम्पनी की तैनाती की गई तब से लेकर संघ के दूध की मांग व  सप्लाई  में कमी देखने को मिली है। जिससे दुग्ध संघ को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने यह तथ्य बताते हुए दावा किया कि इस बात का खुलासा सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी से हुआ है। यह भी आरोप लगाया कि पहले कम्पनी को पांच  पर्वतीय जनपदों में दूध की मार्केटिंग के लिए हायर किया गया । लेकिन बाद में चुपके से राजधानी देहरादून में मार्केटिंग की जिम्मेदारी दी गई। इसके साथ ही उन्होंने कई गम्भीर आरोप लगाते हुए प्रदेश के मुखिया से जांच की मांग की है। आरोप लगाने वालों मे अंकित भट्ट ,सूर्य प्रकाश, सुदामा सेमवाल आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.