आज टीकाकरण के सत्र 597 हुए, 41968 लोगों का आज टीकाकरण हुआ। 4165981 लोगों को अर्द्ध टीकाकरण और 1276739 लोगों को पूर्ण रूप से टीकाकरण हो चुका है।
अब तक 18 प्लस में 1819516 लोगों को अर्द्ध टीकाकरण और 44325 लोगों को पूर्ण रूप से टीकाकरण हुआ है।
उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 56 मामले आये है। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 341629 गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 649 है,आज 48 लोग ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 327606 है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर 95.90% हो गयी है। 24759 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 5718403 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।
अभी तक 7359 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। आज उत्तराखंड में 02 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है।
म्यूकोर माइकोसिस के उत्तराखंड में 548 केस हो गए है जिनमे से 121 की मृत्यु हो गयी है और 190 डिस्चार्ज हो गए है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का एक क्षेत्र घोषित किया गया है जो कि नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 4 , उत्तरकाशी में है।
एक टिप्पणी भेजें