अगस्त्यमुनि में अनियंत्रित कार नदी में गिरी,SDRF द्वारा शव को किया रिकवर
बारिश के मौसम में दुर्घटनाओं की संख्या में तीव्रता से वृद्धि देखने को मिल रही है ।पुलिस द्वारा इन दुर्घटनाओ के न्यूनीकरण हेतु लगातार चेतावनी भी दी जा रही है व सोशल मीडिया के माध्यम से भी लगातार पहाड़ी रास्तों में अधिक सावधानी बरतने हेतु आगाह किया जा रहा है।
घटना आज रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि से है जहां SDRF टीम प्रभारी, निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी को रुद्रप्रयाग कंट्रोल रूम से सूचित कराया गया कि एक वाहन नदी में गिर गया है।
सूचना मिलते ही SDRF टीम मय उपकरण तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।जहां एक कार UKO7BU4695 नदी में जगीर गयी थी।कार सवार,किशोरी लाल उम्र 62 पुत्र श्री भूपति गया। सूचना के अनुसार मृतक कार में अकेला था व कार को बैक कर रहा था कि अचानक कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गयी।SDRF टीम में निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी , SI कर्ण सिंह,मुख्य आरक्षी हरीश बंगारी व आरक्षी आशीष टोपल शामिल रहे।
SDRF ने गलाती धारचूला में डूबे युवक का शव किया बरामद
कल दिनाँक 28 जुलाई को समय संध्या 07:22 बजे SDM धारचूला द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि गलाती, धारचूला में एक युवक गदेरे पर बने वैकल्पिक पूल को पार करते समय पैर फिसलने से गदेरे में गिर गया।
उक्त सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट धारचूला से SDRF रेस्क्यू टीम SI मनोहर कन्याल के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुच कर सर्चिंग आरम्भ की गई। पानी का बहाव अत्यधिक तेज होने व रात्रि होने के कारण उक्त युवक का पता नही चल पाया।
दिनाँक 29 जुलाई को प्रातः पुनः सर्चिंग ऑपरेशन आरम्भ किया गया, सर्चिंग के दौरान रेस्क्यू टीम द्वारा तेज बहाव के बीच अत्यधिक विषम परिस्थितियों में रोप की सहायता से उक्त युवक का शव बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द कर दिया गया।
उक्त युवक गोपाल सिंह पुत्र लाल सिंह, उम्र- 38 वर्ष, निवासी धामी गांव, गलाती, धारचूला का निवासी था जो अपने निजी कार्य के लिए धारचूला गया था जो शाम अपने घर वापिस आते समय तेज बहाव गदेरे में गिर गया।
रेस्क्यू टीम में SI मनोहर कन्याल, कांस्टेबल हरीश पांडेय, मनोज टोलिया, बालम सिंह व कुबेर रोंकली शामिल थे जिनके संघर्षपूर्ण प्रयासों द्वारा शव को खोजकर गदेरे से बाहर निकाला गया।
एक टिप्पणी भेजें