उत्तराखंड में मानसून आफत बरसा रहा है। एक ओर जहां बादल फट रहे है, बोल्डर व मलबा आने से राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो रहे है।वहीं नदियों व झीलों मे भी जलस्तर अत्यधिक बढ़ गया है और ऐसे मे नदी- झील किनारे नहाने गए लोगो की जान का खतरा चरम पर है।ऐसी ही एक घटना जिला नैनीताल से है , जहाँ एस. डी. आ.र.एफ की टीम को जिला नियंत्रण कक्ष से सूचित कराया गया कि रामनगर में बीरपुर तारा, पिरूमदरा में एक बच्चा, नाम करुणेश बिष्ट उम्र 13, पुत्र स्वर्गीय पदम सिंह बिष्ट, ग्राम राजपुरा थारी , जो अपने अन्य दोस्तों के साथ नहाने गया था,कि अचानक डूब गया है। ।
उक्त सूचना पर टीम द्वारा अविलम्ब सम्पूर्ण उपकरणों सहित रेस्क्यू एवं सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। एस. डी. आर. एफ के अनवरत प्रयासों से आज बच्चे के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें