Halloween party ideas 2015

 

डोईवाला:





आज डोईवाला विधान सभा के  थानों न्याय पंचायत में माता बाला सुंदरी मंदिर के प्रांगण  में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व  विधायक डोईवाला त्रिवेन्द्र सिंह रावत  ने आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती ,सहायिकाओं को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की  अध्यक्षता   जिला अध्यक्ष  शमशेर सिंह पुंडीर   संचालन  प्रेम पुंडीर जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि   कोरोना काल में इन्होंने  कोरोना फ्रंट वारीयर की तरह कार्य किया  है दवाई देने,  मरीजों की कुशलक्षेम जानने व जान जोखिम में डाल कर मरीजो की मदद की।  आशाओ व आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा के गई ये सेवा बहुत ही प्रसंसनीय है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सैदव संतुलित विकास व पर्यावरण संरक्षण की हिमायती रही है, उन्होंने कहा कि 16 जुलाई हरेला पर्व पर डोईवाला विधानसभा में पांच हज़ार पीपल व बरगद के पौधे रोपण किये जायेंगे जिसकी कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापक तैयारियां कर ली गई है। कार्यक्रम में  मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र मनवाल,गीतांजलि रावत, सूचित रावत,इन्दु नेगी, सरिता सोलंकी, महेंद्र पंवार, सुरजीत मनवाल, प्रेम किशोर चमोली, पुनीत रावत, सतीश सेमवाल,अनिल तीर्थवाल, सुभाष मनवाल,भरत सोलंकी, भगवती सती,जयेंद्र सिन्धवाल, इन्दु तिवारी,रामरक्षपाल, साधना नेगी व कई आशा, आँगनवाड़ी कार्यकर्ती एवम सहायिका उपस्थित रही। पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत  ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर कार्यकर्ताओं से क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बातचीत की ।  पूर्व मुख्यमंत्री  के पधारने की अति शीघ्र 15 मिनट के अंतराल में बैठक की व्यवस्था की गई ।

सूचना के वावजूद भी लगभग 100 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति त्रिवेंद्र  की लोकप्रियता उन्होंने कहा कि विगत 4 सालों में क्षेत्र में विकास की भिन्न भिन्न योजनाओं का लाभ जनता को मिला है और अभी बहुत सारा कार्य शेष भी होगा।

 उसके लिए भी हमारी प्रतिबद्धता बनी हुई है। उन्होंने कहा कि वह  क्षेत्र , प्रदेश एवं देश के विकास के लिए सदैव तत्पर हैं । 

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, पूर्व राज्यमंत्री करन बोरा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजीव सैनी,मंडल महामंत्री मनवर नेगी, जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण रावत, दिनेश सजवाण, वेदप्रकाश कंडवाल,विक्रम नेगी,आशा सेमवाल, आरती लखेड़ा, पूनम तोमर,माया अधिकारी, अमिता थापा, जे पी गैरोला, अवतार सिंह रावत, संपूर्णानंद ध्यानी, कुँवर सिंह सजवाण,संदीप नेगी, राजेश भट्ट, विनीत मनवाल, अमित कुमार ,रोहित क्षेत्री, लच्छीराम लोधी, प्रदीप नेगी, ईश्वर रौथाण, निशांत थापा, सूरज थापा,मनोज चौधरी, कैप्टन भगतसिंह राणा, आनंद सिंह राणा ,ड़ी डी तिवारी , विनोद कुमार, सत्यपाल खत्री, प्रेम कुमार आदि बहुत संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे  ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.