महिला सशक्तिकरण एव बाल विकास विभाग और ICICI फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास के माध्यम से हरेला दिवस के अवसर पर ICICI फाउंडेशन के द्वारा वित्तीय साक्षरता प्राप्त करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्तीओं को सहजन और आंवले के पेड़ दिए गए ताकि आगनवाड़ी में आने वालों बच्चों को भविष्य में सहजन खाने को मिल पाए.
जिसमे एंटी-बैक्टीरियल गुण पाया जाता है, जो कई तरह के संक्रमण से बच्चों को सुरक्षित रखने में मददगार है, उसके आंगनवाड़ी कार्यकर्तीओं, महिला शक्ति केंद्र, ICICI के कर्मचारियों , वन स्टॉप सेण्टर और एस आर सी डब्ल्यू के द्वारा महिला कामकाजी छात्रावास और सेवायोजन कार्यालय में फलदार वृक्ष लगाए गए.
कार्यक्रम में बाल विकास अधिकारी श्री क्षमा बहुगुणा, ICICI फाउंडेशन के मैनेजर प्रणव कुमार, बिसन सिंह रावत , महिला शक्ति केंद्र से सरोज ध्यानी, सुप्रिया चंद व वैन स्टॉप सेंटर का स्टाफ सम्मिलित रहा।
.png)


एक टिप्पणी भेजें