Halloween party ideas 2015

 डोईवाला:

उपजिलाधिकारी  लक्ष्मीराज चौहान के निर्देशन में आज कोतवाली डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने व मास्क ना पहनने वाले व्यक्तियों के विरूद्द संयुक्त चैकिंग कर जन जागरूकता व चालानी कार्यवाही  की गयी।

 शासन द्वारा जारी कोरोना गाईड लाईन के निर्देशन में आज  दिनांक 9.06.2021 को शराब व अन्य महत्वपूर्ण दुकानों के खुलने पर बाजार में भीडभाड   निर्देशित किया गया था । 

 प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला के द्वारा थाना/चौकियों से पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत बजारों में भ्रमण कर संयुक्त चैकिंग की गई तथा दौराने चैकिंग आम जनता को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क पहनने एवं सभी दुकानदारों को अपने-अपने दुकानों के सामने गोला बनाने एवं सेनेटाईजर व मास्क का प्रयोग करने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया तथा दौराने चैकिंग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने तथा बिना मास्क पहने व्यक्तियों का चालान किया गया । उक्त  अभियान निरन्तर जारी है ।





       मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत  थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर हल्का/बीट वाईज टीम गठित कर वर्तमान में प्रचलित कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया!

    इसी क्रम में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 09.06.2021 को दौराने शांति/कानून व्यवस्था/चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन, कोविड कर्फयू चैकिंग के दौरान भानियावाला फ्लाई ओवर के नीचे सर्विस रोड डोईवाला देहरादून के पास से अभियुक्त भूपेन्द्र उर्फ लक्की पुत्र जय सिंह निवासी कुडकवाला हंसूवाला डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष को मय वाहन संख्या  UK07DV2657 MOTOR CYCLE  के साथ 12 ग्राम अवैध स्मैक के  गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला पर  मु0अ0सं0 123/2021 धारा 8/21/60 एनडीपीएस अधि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, अभियुक्त भूपेन्द्र उर्फ लक्की पुत्र जय सिंह निवासी कुडकवाला हंसूवाला डोईवाला जनपद देहरादून को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है   । 

 पुलिस टीम में  शामिल रहे, उ0नि0 विनोद कुमार- चौकी प्रभारी जौलीग्रांट,कानि0  विकास, कानि0 शशिकांत, कानि0 भारत गुसाई । 


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.