Halloween party ideas 2015

 डोईवाला :



आज पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक डोईवाला त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत कई स्थानों पर कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया जिसके अंतर्गत  लालतप्पड़ में  56.94 लाख की लागत से  गुरुद्वारा साहिब में लंगर हॉल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण व  धर्मूचक में 74.99 लाख की लागत से बनने वाले  बारात घर का शिलान्यास भूमि पूजन किया । 

इसके अतिरिक्त   कुडकावाला में  47.62 लाख की लागत से बने नवनिर्मित बारात घर का लोकार्पण किया गया।इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने पूर्ण ईमानदारी के साथ विकास कार्य किये डोईवाला की जनता से उन्होंने जो वादे किए थे उनसे भी ज्यादा काम हुए है। 

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की सम्रद्धि एवम खुशहाली के लिए उन्होंने अनेको योजनाएं चलाई जिससे लाखों लोग लाभान्वित हो रहे है, इनमे मुख्यतः अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना,जल जीवन के अंर्तगत हर घर मे नल, प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी, शिक्षा, स्वास्थ एवं महिला शसक्तीकरण आदि पर बेहतर कार्य किये।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक अय्योग के अध्यक्ष आर के जैन,दर्जा धारी करण बोरा, सुरेश परिहार, मण्डल अध्यक्ष विनय कंडवाल  राजकुमार राज, जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत,  पंकज शर्मा, वेदप्रकाश कंडवाल, विक्रम नेगी, प्रदीप नेगी,  अवतार सिंह,संदीप नेगी,ईस्वर रौथाण, अमित कुमार दिनेश सजवाण,महंगा सिंह ,वर्षा वर्मा, सोंनु गोयल सुन्दर लोधी, सुमित लोधी,अमन लोधी सहित अनेको भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.