Halloween party ideas 2015


 डोईवाला : 



डोईवाला विधानसभा क्षेत्र मे आज लोगों का आज भी कच्ची  सडक पर चलने को मजबूर होना पड रहा है। यह हालत है  राजधानी देहरादून से कुछ किलोमीटर दूर और  पूर्व मुख्यमंत्री की विधानसभा  डोईवाला के आर्यनगर नगर वार्ड नं -02  मे आज भी सडक कच्ची है । यहां पर बीस से अधिक परिवार निवासरत है । जहाँ बरसात के दौरान सडक जलमग्न हो जाती है ।  जहां सबसे अधिक परेशानी बच्चों और बुर्जगों को उठानी पडती है ।    जहां लोगों को उम्मीद  जगी थी नगर पालिका क्षेत्र मे आने से  यहां की सडक पक्की होगी । लेकिन हालत तो जस के तस है । कालोनीवासी रणवीर पोखरियाल,ऋषिराम भट्ट, महेश पंवार, मनोज,अवतार सिंह कहते है । चुनाव से पहले नेताओं के द्वारा सड़क बनाने  के वादे किए जाते हैं। लेकिन चुनाव समाप्त होते ही धरातल पर काम की बातें ठहर जाती है। इसका परिणाम है कि आज लोगों को  सडक जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित होना पड रहा है । अब कालोनीवासियों आन्दोलन की चेतावनी दी है ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.