Halloween party ideas 2015


हरिद्वार:


  • कुंभ कोरोना जांच फर्जीवाड़े मामले में हरिद्वार जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये हैं। 
  • दोपहर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डा शम्भु कुमार झा ने कोतवाली में तहरीर दी।
  • कोतवाल राजेश शाह ने कहा कि तहरीर मिल गयी है ,आगे की कारवाई जारी है।

इस मामले में दिल्ली की मैक्स कॉरपोरेट सर्विस लैब,लाल चंदवानी व नलवा लैब्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पंजाब के रहने वाले व्यक्ति द्वारा की गई शिकायत के बाद ये कार्रवाई की गई है। हरिद्वार महाकुंभ में कोरोना जांच के नाम पर हुए फर्जीवाड़े मामले की जांच के लिए 10 लैब को इनपैनल्ड किया गया था। 

महाकुंभ कोविड-19 जांच हेतु डॉ. लाल चंदानी लैब और नलवा लैबोरेट्रीज को एम ओ यू के तहत मैक्स लैब्स ने अधिकृत किया था ।

शासन स्तर पर देहरादून में इस मामले की जांच के बाद हरिद्वार जिला अधिकारी को जांच करने के आदेश दिए गये थे।जिसके बाद जिलाधिकारी सी. रविशंकर द्वारा तीन सदस्यों की जांच समिति बनाई गई। जिलाधिकारी द्वारा इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश देर रात दिए गए।

 जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने बताया कि सीएमओ डॉ. एस. के. झा को उक्त कंपनीयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश देर रात ही दे दिए गए । आज डॉ. झा. द्वारा उक्त कंपनी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गयी।  भारतीय दंड संहिता धारा 269, 270 ,188 , 420, 467 ,471, 120-B . आपदा प्रबंधन एक्ट-Section-53 व महामारी ऐक्ट ,1897,धारा -3.के तहत केस दर्ज किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.