Halloween party ideas 2015

 

हरिद्वार:





भेल द्वारा संचालित ईएमबी विद्यालयों के सेवानिवृत्त-कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं व भूतपूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा अनवरत जारी है कोविड सेवाएँ।


जहाँ एक ओर प्रशासन द्वारा तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है तथा इसके लिए दिन-रात लोगों को जागरूक और तैयारियाँ युद्ध स्तर पर की जारी हैं वहीं दूसरी ओर भेल द्वारा संचालित ईएमबी विद्यालयों के सेवानिवृत्त-कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं व भूतपूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा दिन-रात, तन-मन-धन से अपनी सामर्थ्य के अनुसार कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूकता, प्रशासन के सहयोग से 18+ व 45+ नागरिकों के लिए पहली व दूसरी डोज़ का वैक्सीनेशन का कार्यक्रम अनवरत जारी है। 

 जिलाधिकारी हरिद्वार व उनके द्वारा निर्धारित की गई मेडिकल टीम के सभी अधिकारियों व अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा निरन्तर सहयोग एवं उत्कृष्ट संचार माध्यमों से बिना अवरुद्ध सभी अन्य संस्थानों के निरंतर प्रयास व सहयोग से जनकल्याण हेतु सेवाएँ दी जा रही हैं। भेल द्वारा संचालित ईएमबी विद्यालयों, विद्या मंदिर, बाल भारती व बाल मंदिर

के सेवानिवृत्त-कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा अभूतपूर्व सहयोग दिया जा रहा है।।  सेवानिवृत्त शिक्षक पंडित डॉ. व ज्योतिषाचार्य आनंद बल्लभ जोशी ने बताया कि पूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा किये जा रहे मानवता के निमित्त निस्वार्थ सेवाओं के लिए हम सभी शिक्षकों का आशीर्वाद व सहयोग भी   जारी रहेगा। कार्यरत शिक्षक प्रमोद कुमार डोभाल ने कहा कि गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी भूतपूर्व विद्यार्थियों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए हमारा मान बढ़ाया है। वहीं सेवानिवृत्त शिक्षक एन के पुंडीर ने बताया कि विद्यार्थियों ने हमारे द्वारा कोविड सुरक्षा संबंधी सुझावों का सूझबूझ से पालन किया। बाल मंदिर में कार्यरत शिक्षक संदीप गोयल ने जानकारी दी की दूसरी लहर के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर हमारे विद्यार्थियों द्वारा निस्वार्थ भाव से कोविड ग्रस्त लोगों तक दवाई, ऑक्सिमिटर, ऑक्सीजन, भोजन, सैनिटाइजर, कच्चा राशन पहुँचाया गया जो अब भी जारी है। सेवानिवृत्त शिक्षकों व शिक्षिकाओं में अशोक गौतम, डॉ नरेश मोहन रतूड़ी, माधुरी मिश्रा, कुशल शर्मा, बीना गुप्ता, मधु मित्तल, पी के शर्मा, टी जॉर्ज, भागीरथी पंत, रुपिंदर कौर, नीलम श्रीवास्तव, ममता रानी, शशि बंसल, सरस्वती पुंडीर व अन्य ने विद्यार्थियों के प्रबंध कौशल व सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी।

 कार्यरत शिक्षिकाओं में नीना गुप्ता, तरुणा गुप्ता एवं रेणुका श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे सभी विद्यार्थियों द्वारा की जानी वाली निरन्तर सेवाओं से हमें गर्व की अनुभूति और प्रसन्नता होती है कि शिक्षक-शिष्य की परंपरा एवं संस्कृति को 35-40 वर्षों से संचित कर हमारे विद्यार्थियों ने हमारा मान बढ़ाया है जो वर्तमान समय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है। 

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी, हरिद्वार सी रविशंकर द्वारा निर्धारित की गई प्रशासनिक अधिकारियों,  जिनमें सीएचओ नरेंद्र यादव, डॉ नलिंद असवाल, डॉ कोमल, राम कुमार आदि के निर्देशों का पालन करते हुए पूर्व विद्यार्थियों द्वारा कोविड गाइड लाइन के अनुरूप वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान व वैक्सीनेशन का कार्य सुचारू रूप से कराया जा रहा है। 

टीम भेल-ईएमबी-वीएमआईसी सेक्टर 5 से वरिष्ठ छात्रगण दीपक भारद्वाज, संजीव शर्मा, पूनम बाजपेयी, संदीप धीमान, अनिल रावत, मनोज ओली, रोहित शर्मा, प्रशांत शर्मा, अमन धीमान, सरिता शर्मा, दीपाली गोयल, शिखा, अंशू शर्मा, रेणु शर्मा, रेणु गोयल, मीनाक्षी सक्सेना, धनीराम, अमित सक्सेना, अखिल रंजन, संदीप खन्ना, जिनेश रोहिला, मंशा मिश्रा, मुक्ति खन्ना, शिवानी दत्ता, प्रतीक पराशर, नवीन गोयल, रविंद्र कुमार, अंकित सैनी, अल्पना, अर्चना, कल्पना, ऋतिशा, नीतू मदान, बिंदू, रचना ठकराल व गौरव नेगी आदि निरन्तर जारी सेवाओं में शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.