Halloween party ideas 2015




देहरादून :

 व्यापार मण्डल हाथीबड़कला द्वारा कोरोना काल  मे अपनी महीनों की जनहित सेवा को आगे बढ़ाते हुआ, आज लगभग 60 यूनिट राशन किट का वितरण जरूरतमंदो को प्रशासन की उपस्थिति मे वितरीत किया गया. व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री दीपक खत्री ने बताया की व्यापार मण्डल लगातार जरूरतमंद लोगो को राशन उपलब्ध करा रहा है और क्षेत्र मे प्रत्येक जरूरतमंद को सहायता देने की कोशिश की जा रही है,

महासचिव श्री ललित बोरा ने आगे भी इस सेवा क्रम को बढ़ाने को जोर दिया, और स्पष्ट किया की आने वाले दिनों मे भी राशन वितरण का कार्य चलता रहेगा

संगठन मंत्री पियूष मौर्य ने व्यापार मण्डल के सदस्यों एवं पदाधिकारियो से विनम्र निवेदन करते हुए कहा की जो भी व्यक्ति सक्षम है, वो जरुरतमंद की सहयता करें, और असहाय लोगो को चिन्हित करे, उसे हर तरह की मदद जैसे, राशन, मास्क, सेनिटाइजर, कोरोना किट , दवाइयां इत्यादि की मदद व्यापार मण्डल द्वारा की जाएगी।

   साथ ही संरक्षक श्री सुनील अग्रवाल, विनय अग्रवाल एवं सरदार सुरेंद्र सिंह सरदार ने व्यापार मण्डल द्वारा किये जा रहे सेवा की प्रशंसा करते हुए कहा की, व्यापार मण्डल सदैव ही जरुरतमंदो की सेवा हेतु खड़ा रहता है, उन्होंने इस मौके पर दून उद्योग व्यापार मंडल द्वारा व्यापारी यों के हितो मे उठाये जा रहे कदम की भी सराहना की, और साथ मे क्षेत्र के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी की कोरोना कॉल मे सक्रियता को सलूट किया, और क्षेत्र के पार्सद श्री भूपेंद्र  के सेवा कार्य को भी सलाम किया

साथ ही इस मौके पर सिरिंज के बैरेल से ऑक्सीजन फ्लो मीटर बनाने वाले सरदार सुरेन्द्र सिंह को सम्मानित किया गया.

इस मौके पर कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेश पठानिया, गौरव अग्रवाल, सहसचिव दिनेश सोनकर, के साथ साथ संजीव सचदेवा, भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र यादव, देवेश राणाकोटी, राहुल, धर्मेंद्र,कीकू, इत्यादि मौजूद रहे.


      

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.