Halloween party ideas 2015


हरिद्वार:


कोविड संक्रमण काल में मानवता की तस्वीर पेश करने कई संगठन व युवा बढ़चढ़कर सेवाभाव से सामने आ रहे है।इन्ही में से युवा देवीशा पंचोली अपने साथियों संघ 'अपना घर' नामक गैर सरकारी संगठन के ततत्वावधान मे निशुल्क भोजन पैकेट जरुरतमंदो को वितरित कर रहे है।



गौरतलब है की विगत माह से अपना घर संस्था कोविड संक्रमण से जूझ रहे रोगियों व उनके तामीरदारो  की अपने स्तर पर हर सम्भव मदद मे जुटा हुआ है।

अपना घर की संस्थापिका कुमारी देवीशा बताती है की मैडिकल ऑक्सीजन ,प्लाज्मा सहायता से लेकर पैकेज्ड भोजन सभी साथी मिलजुलकर अपने स्तर से सहयोग कर रहे है।

अपना घर संस्था मूलतःनिर्धन व झुग्गी झोपड़ियों मे रहने वाले बच्चों को निःशुल्क शिक्षा व अध्ययन सामग्री प्रदान करती है। हाल फिल्हाल  विगत मार्च से कोरोना संक्रमण काल के कारण अपना घर वॉलंटियर सेवा विभिन्न सेवा कार्यो में जुटे हुए है।

श्रवण नाथ मठ जवाहरलाल नेहरू कॉलेज के प्रधानाचार्य डा सुनील कूमार बत्रा ने अपना घर के कोविड सहायता प्रकल्प की सराहना करते हुए कहा की युवा शक्ति के इस प्रयास से धर्मनगरी से एक प्रेरक सन्देश समाज में जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.