Halloween party ideas 2015

 डोईवाला :

श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड  के द्वारा कोरोना की दूसरी लहर के दृष्टिगत असहाय लोगों की सहायता हेतु "मिशन हौसला" चलाया जा रहा है |




उक्त क्रम में आज दिनांक 09/05/2021 को प्रात: 06 बजे  डॉ.डी.डी.भट्ट , उत्तराखंड डेंटल हॉस्पिटल ने चौकी प्रभारी लालतप्पड़ एसआई विक्रम सिंह नेगी को सूचना दी कि हमारे हॉस्पिटल मे भर्ती श्रीमती करिश्मा पत्नी  बबलू निवासी थत्यूड़ जनपद टिहरी गढ़वाल जो कि 07 माह की गर्भवती है तथा twince हैं. उक्त महिला को दौरे भी पड़ रहे हैं। उक्त गर्भवती महिला को उसका पति देहरादून में कई अस्पतालों में ले गया लेकिन बैड खाली न होने के कारण कहीं भी उक्त महिला को उपचार नहीं मिल पाया है। 

उक्त गम्भीर गर्भवती महिला को तत्काल प्रसूति महिला डॉक्टर द्वारा उपचार किये जाने की आवश्यकता है। उक्त सूचना का तत्काल संज्ञान लेकर श्री विक्रम सिंह नेगी चौकी प्रभारी लाल तप्पड़ के द्वारा चौकी प्रभारी जॉलीग्रान्ट एसआई  विनोद कुमार से सम्पर्क कर गम्भीर गर्भवती महिला को हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रान्ट में इमरजेंसी में ऐडमिट कराया गया। गर्भवती महिला को प्रसूति  डॉक्टर  द्वारा चेकअप किया  गया है । गर्भवती महिला के पति  द्वारा पुलिस को धन्यवाद कहा तथा कहा कि मैं बहुत परेशान हो गया था और अपनी पत्नी के बचने की उम्मीद  छोड़ चुका था ऐसे मे आप लोगों द्वारा देवदूत बनकर मेरी पत्नी का उपचार कराया गया है।

सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डोईवाला पुलिस द्वारा किए गए इस सामाजिक कार्य हेतु गर्भवती महिला के पति द्वारा डोईवाला पुलिस की प्रशंसा एवं धन्यवाद किया गया|

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.