Halloween party ideas 2015



*-कोविड रोगियों व उनके संपर्क में आए लोगों के लिए टेली काउंसिलिंग सेवा* 

*-चिकित्सकों से परामर्श के लिए 0135-2471547, 0135-2471548, 0135-2471549, 0135-2471550 पर संपर्क करें*

डोईवाला-:


हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट के सामुदायिक चिकित्सा विभाग की ओर से होम केयर काउंसिलिंग सेवा शुरू की गई है। कोविड रोगी व उनके संपर्क में आए लोग टेलीफोन के माध्यम से हॉस्पिटल के चिकित्सकों से निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श ले सकते हैं।




कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने बताया कि कोविड बीमारी से ग्रसित मरीजों व उनके संपर्क में आए लोगों के उपचार के लिए निशुल्क टेली काउंसिलिंग सेवा शुरू की गई है। रोगी हॉस्पिटल के चिकित्सकों व विशेषज्ञों से घर बैठे (होम आइसोलेशन) उपचार की सलाह ले सकते हैं। इस सुविधा से कोविड के मरीजों को अनावश्यक अस्पताल की ओर नहीं भागना पड़ेगा व इस सुविधा के द्वारा चिकित्सकों से सही सलाह लेकर उचित चिकित्सा सहायता व उपचार में मदद मिलेगी।

*टेली काउंसिलिंग हेल्पलाइन नंबर जारी*

कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने बताया कि कोविड मरीजों व तीमारदारों की सहुलियत के लिए हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। टेली काउंसिलिंग सेवा का निशुल्क लाभ लेने के लिए 0135-2471547, 0135-2471548, 0135-2471549, 0135-2471550 पर संपर्क कर सकते हैं।

*सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक*

कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने कहा कि वर्तमान हालातों से निपटने के लिए टेली काउंसिलिंग सेवा लोगों के लिए मददगार साबित हो रही है। इसके जरिए आप घर बैठे ही सामान्य समस्याओं का उपचार पा सकते हैं। सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक इस सेवा का लाभ हॉस्पिटल के चिकित्सक द्वारा लोगों को टेली काउंसिलिंग की जा रही है।

*यह टीम दे रही सेवा*

हिमालयन हॉस्पिटल के सामुदायिक चिकित्सा विभाग की ओर से निशुल्क टेली काउंसिंलिंग सेवा के लिए चिकित्सकों की एक टीम बनाई गई है। सामुदायिक चिकित्सा विभागाध्यक्ष डॉ.जयंती सेमवाल की अगुवाई में गठित टीम में डॉ.ए.के.श्रीवास्तव, डॉ.विदिशा वल्लभ, डॉ.अभय श्रीवास्तव, डॉ. सुरभि मिश्रा, डॉ.नेहा शर्मा, डॉ.प्रज्ञा सिंह, डॉ.अभिनव पुंडीर, डॉ.दिव्या दर्शनी शर्मा, डॉ.दीपशिखा चौधरी शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.