Halloween party ideas 2015

डोईवाला:

 


हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट की ओर से कोविड संक्रमित रोगियों व उनके परिजनों के लिए घर बैठे आरटीपीसीआर जांच सेवा शुरू की जा रही है। कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने बताया कि लोगों की परेशानी को समझते हुए हिमालयन हॉस्पिटल ने घर पर ही आरटीपीसीआर जांच सेवा शुरू की है। यह सुविधा हिमालयन हॉस्पिटल की 15 किलोमीटर. की रेंज में ही दी जाएगी। RTPCR व अन्य जांचों हेतु 7055309534 पर संपर्क करें। इस सुविधा से एक और फायदा यह होगा कि हॉस्पिटल में अनावश्यक भीड़ नहीं होगी, साथ ही संक्रमण का खतरा भी कम हो जाएगा।

*रोगी व तीमारदारों के लिए टेली काउंसिलिंग हेल्पलाइन*

कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने बताया कि कोविड बीमारी से ग्रसित मरीजों की सहायता के लिए टेली काउंसिलिंग सेवा शुरू की गई है। टेली काउंसिलिंग सेवा की मदद से रोगी हॉस्पिटल के चिकित्सकों व विशेषज्ञों से उपचार की सलाह ले सकते हैं। इस सुविधा से कोविड के मरीजों को अनावश्यक अस्पताल की ओर नहीं भागना पड़ेगा व इस सुविधा के द्वारा चिकित्सकों से सही सलाह लेकर उचित चिकित्सा सहायता व उपचार में मदद मिलेगी।

*हॉस्पिटल में मौजूद बेड की जानकारी के लिए हेल्पलाइन*

कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने बताया कि हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट में कोविड रोगियों के लिए अलग से कोविड हॉस्पिटल बनाया गया है। मरीजों व तीमारदारों की सहुलियत के लिए हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। कोविड रोगियों के लिए टेली काउसिंलिंग व कोविड हॉस्पिटल में बिस्तरों की उपलब्धता हेतु 0135-2471547, 0135-2471548, 0135-2471549, 0135-2471550 पर संपर्क करें।

 हालांकि अकेले व असहाय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने पर हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट ने ‘अंतिम संस्कार’ सेवा शुरू की है। ऋषिकेश व डोईवाला विधानसभा क्षेत्र और देहरादून नगर निगम क्षेत्रांर्गत अकेले व असहाय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने पर ही यह सेवा मिलेगी।
 अकेले व असहाय कोरोना संक्रमित रोगी की मृत्यु हो जाने पर कोविड नियमों की गाइडलाइन के अनुसार मृतक के घर से लेकर अंतिम संस्कार तक की क्रिया हॉस्पिटल के कोरोना वॉरियर्स की टीम करेगी।
इसके तहत ऋषिकेश व डोईवाला विधानसभा और देहरादून नगर निगम क्षेत्रांर्गत आने वाले अकेले व असहाय कोरोना संक्रमित रोगी की मृत्यु होने पर ही यह सेवा दी जाएगी।

 इस सेवा के लिए हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट की ओर से कोरोना वॉरियर्स की टीम गठित कर दी गई है। इसके लिए ह़ॉस्पिटल की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। 0135-2471245 पर इस सेवा के लिए संपर्क कर सकते हैं।

 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.