Halloween party ideas 2015



 


कल रविवार के दिन आरोग्य धाम अस्पताल देहरादून के डॉ. कंडवाल व उनकी मेडिकल टीम ने नागथात रेडक्रास में मुफ्त कैंप लगाया। जिसमें खत फरटाड़, लखवाड़, बहलाड़ और खत कौरू के ग्रामीण लोग कैंप में पहुंचे।  

  बॉलीबुड सिंगर जुबिन नौटियाल पूरे दिन मेडिकल कैंप में मौजूद रहे। 

जुबिन नौटियाल जब रेडक्रास के अस्पताल देखने गये तो वह आश्चर्यचकित रहे गये कि चौकीदार के सिवाय: इतने बड़े अस्पताल में कोई नहीं है। रेडक्रास अस्पताल में बंजर घास उगी हुई है। जबकि अस्पताल के लिए ग्रामीणों ने इतनी बड़ी भूमि संस्था को मुफ्त में दी है। उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में राज्य एवं केंद्र सरकार में बात करूंगा। सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी स्थानीय ग्रामीण लोगों से प्राप्त हुई। 

 आरोग्य धाम अस्पताल देहरादून के डॉ. कंडवाल ने सुबह कैंप लगने से ही पहले कैंप में आये हुए स्थानीय ग्रामीण लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चैकप और टेस्ट करवाना चाहिए, जिससे कोविड 19 के लक्षणों का पता लगेगा। जिसमें 50 लोगों के डॉक्टरों ने चैकप किये, जिसमें  13 लोग कोविड टेस्ट के लिए उचित पाये गये। जिसमें 12 लोग   नेगिटिव निकले तथा 1 व्यक्ति पॉजिटिव निकला। पॉजिटिव व्यक्ति के लिए पूरा मेडिसीन ट्रीटमेंट का ईलाज आरोग्य धाम अस्पताल के डॉक्टरों के द्वारा घर में आइसोलेशन के साथ मुफ्त में किया जायेगा। जबकि अन्य 37 लोगों की चैकप के बाद टेस्ट की आवश्यकता नहीं पायी गई। 

 50 लोगों की जांच हुई है। इसके अतिरिक्त जिन लोगों को सामान्य तकलीफ थी, उन्हें भी चैकप करके फ्री में दवाईयां दी गई। विटामिन सी जो जिंक के साथ होती है। मेडिकल कैंप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल भी उपस्थित रहे।आरोग्य धाम अस्पताल के डॉ. कंडवाल ने नागथात आयुर्वेदिक अस्पताल, पिनगिरी और कामला अस्पताल के लिए मुफ्त कीट भेजी है। 

        


मंडल कालसी ने किया  44 यूनिट रक्तदान एकत्रित....


बीते रविवार मंडल कालसी में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें युवा मोर्चा द्वारा रक्त एकत्रित किया गया।

 प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा  श्री कुंदन लटवाल के दिशा निर्देशानुसार माननीय प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के आवाहन पर बीते रविवार को मंडल कालसी में रक्त एकत्रित किया गया। जिला अध्यक्ष प्रदीप नेगी एवं जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर , कालसी के मंडल अध्यक्ष दाताराम शर्मा जी  एवं ब्लाक प्रमुख मठोर सिंह चौहान, भीम सिंह चौहान ज्येष्ठ प्रमुख, रितेश असवाल कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख कालसी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती मधु चौहान अध्यक्ष जिला पंचायत देहरादून एवं आदित्य चौहान  महानगर, महामंत्री व उनके साथ युवा मोर्चा के जिला महामंत्री चिराग गुलेरिया, गुरदीप हैप्पी आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे। पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री अर्जुन सिंह चौहान, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष रविता चौहान, श्रीमती सुंदला देवी, कुंदन सिंह चौहान महामंत्री मंडल कालसी, रवि वर्मा मंडल उपाध्यक्ष, प्रधान संगठन के अध्यक्ष जवाहर सिंह चकित, गजेन्द्र सिहं, हाकम सिंह, जिला महामंत्री संजय तोमर, कपिल शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष रविंद्र (रवि) छात्र संघ महासचिव नीरज, कोरोना महामारी को देखते हुए  44 यूनिट रक्त एकत्रित किया। चतर  चौहान सोनवीर, दिगंबर चौहान ओ. बी. सी. मोर्चा के अध्यक्ष अजय बहादुर जी, संजय, सैमी, सुशील राठी, रमेश, नरेश चौहान, दिगंबर चौहान, बारू नेगी, जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष भगत सिंह सोनू , वीरेंद्र नेगी, उमेश शर्मा अध्यक्ष युवा मोर्चा मंडल कालसी ने सभी तमाम युवा साथियों का दिल से आभार व्यक्त किया है कि आप मेरे छोटे से आव्हान पर एकत्रित  हुए। जिन्होंने इस रक्तदान शिविर में अपना समय और योगदान देकर इस पुण्य कार्य को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाकर कोरोना महमारी  संक्रमित जैसी घातक बीमारी में किसी मरीज को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर उसके जीवन को बचाया जा सकता है। कोरोना काल की इस संकट की घड़ी में जहां लोग एक-दूसरे के करीब जाने पर कतरा रहे है, वही कालसी मंडल के भाजपा सदस्यों ने रक्त दान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 

         





एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.