Halloween party ideas 2015

 पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत  पहुंचे उत्तरकाशी,


उन्होने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस उत्तरकाशी में covid गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्य कर्ताओं ने किया स्वागत।जनपद में खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में महामारी के हालात की जानकारी  ली। अपने जनपद भ्रमण को लेकर कहा गंगोत्री विधायक श्री गोपाल सिंह रावत  के निधन से विधान सभा में नेतृत्व शून्यता के कारण लोगों का हाल जानना एवम हर संभव मदद करना है .




अब उद्देश्य।इसी कारण अपने निजी प्रयासों से जनपद को covid रिलेटेड मैटेरियल जिनमे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर,ऑक्सीजन पोर्टेबल सिलेंडर जिन्हे दूर दराज गांवों में आसानी से ले जाया जा सकता है,ऑक्सीजन फ्लो मीटर,ऑक्सीजन कंडुला, पीपीई किट,सेफ्टी गाउन,पल्स ऑक्सीमीटर सहित मास्क एवम सैनिटाइजर को जिला प्रशासन एवम मेडिकल स्टाफ के सुपुर्द किया है। ताकि जहा आवश्यक हो तुरंत उपलब्ध करवाया जा सके और जीवन बचाया जा सके।उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि इस कठिन समय में कोरोना की दूसरी लहर से ग्रामीण इलाकों में बिमारी बढ़ी है,लेकिन जानकारी एवम संसाधनों का अभाव है इसलिए सभी को ग्रामीण इलाकों में अपनी ताकत झोककर  लोगों की मदद करनी है।थोड़ी सी सावधानी से हम उनकी जिंदगी बचा सकते है।उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि बीमारी में थोड़ी कमी नजर आ रही है लेकिन अभी लंबे समय तक सावधान रहना है।

कुछ जरूरी सावधानियों से हम बीमारी को हरा सकते है,जैविक उत्पादों के सेवन पर जोर देते उन्होंने कहा कि गाय पालन और जैविक खेती से समस्या कम होगी इस दिशा में सरकार के प्रयासों में सहयोग करे।उपचुनाव एवम गंगोत्री विधान सभा में प्रतियाशी को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा यह काम संगठन एवम सरकार को करना है मैं इस बारे में कुछ नही कह सकता।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमेश चौहान, श्री महावीर रांगड,श्री जगबीर भंडारी,हरीश डंगवाल,विजय संतरी,सुरेश चौहान,रामानंद भट्ट,जयबीर चौहान,पवन नौटियाल,जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष विक्रम रावत,बुद्धि सिंह पंवार,मुरारी लाल भट्ट,धीरेंद्र रावत,सूरत गुसाई,लोकेंद्र बिष्ट,विजयपाल सिंह मखलोगा,प्रताप राणा, अरविंद पंवार,देवेंद्र चौहान,राजेंद्र गंगारी,आदित्य रावत,देशराज बिष्ट,विजय बडोनी,बाल शेखर नौटियाल सहित अनेको भाजपा नेता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.