Halloween party ideas 2015

 

 डोईवाला :



मास्क ना पहनने/सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो का उलंघन/सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम/ बाज़ार क्षेत्र में बेतरतीब ढंग से लगे ठेली एवं दुकानदारों के विरूद्द अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु  श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना क्षेत्र में उपरोक्त आदेश-निर्देशों के पालन हेतु विशेष चैकिंग अभियान गतिमान है ।

    उक्त क्रम मे आज दिनांक 03.05.2021 को प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर थाना क्षेत्र अंतर्गत भिन्न-भिन्न स्थानों- 


1-कस्बा चौक डोईवाला

2- जौली ग्रांट  क्षेत्र

3- हर्रा वाला/मियावाला तिराहा

4- भानियावाला तिराहा

5. चौकी लालतप्पड़ क्षेत्र 

6. टौल टैक्स बैरियर 

पर उक्त आदेश निर्देशों के अनुपालन में विशेष चेकिंग अभियान के अंतर्गत की गई दैनिक कार्रवाई का विवरण निम्न है-

***********************

कोविड -19 के कुल चालान – 77 से 8900/-

मोटर अधि0 के संयोजन- 08 वाहनों से 6000/- 

15 वाहन  सीज 05 कोर्ट

चालान का विवरण---


1. उ0नि0 अजय रावत- 10 से 1000/- कोविड-19 व 05 वाहन सीज

2. उ0नि0 विक्रम सिंह – 7 से 700/- कोविड – 19 व 04 वाहन सीज  व 05 चालान कोर्ट

3. उ0नि0 विनोद कुमार – 15 से 1900/- कोविड-19 व 01 वाहन सीज 03 से 3500/ सयोजन

4.  उ0नि0 मुकेश नेगी- 9 से 900/- कोविड -19 व 5 वाहन सीज 

5. उ0नि0 कमलेश गौड – 28 से 3200/- कोविड-19 

6. म0उ0नि0 ज्योति- 04 से 400/- कोविड-19 एव 03 से 1500/

7. उप निरीक्षक दिनेश चमोली 04 से 800/ covid 19 

8. उप निरीक्षक राकेश पंवार 02 से 1000/ सयोजन

 साथ ही पीआरडी नरेश पुत्र बाबूलाल निवासी जौली ग्रांट डोईवाला ने थाने पर सूचना दी कि उनकी बहिन रेखा देवी पत्नी लक्ष्मण सिंह निवासी जैनतवाला गढ़ी कैंट उम्र 38 वर्ष जो कि कोरोना पाजिटिव है जिनका कोरोना पाजिटिव होने के कारण आक्सीजन का स्तर कम हो रहा है तथा उनको सांस लेने में समस्या हो रही है उनको आक्सीजन cylinder की आवश्यकता है । 

इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के निर्देशन में पीआरडी नरेश की बहिन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तथा कोविड संक्रमण से बचाव हेतु सभी सावधानियों का पालन करते हुए  उपरोक्त के बहिन के उपचार हेतु थाने से आक्सीजन सलेण्डर दिया गया ।  तथा थाना हाजा से की गई उक्त सहायता पर परिजनों द्वारा पुलिस की प्रशंसा की गई । 


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.